Let’s travel together.
Ad

गुजरात कांग्रेस के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, महात्मा गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, BJP ने बोला हमला

0 28

गुजरात कांग्रेस के पूर्व विधायक इंद्रनील राजगुरु के महात्मा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए चालाक शब्द का इस्तेमाल करते हुए दावा किया है कि राहुल गांधी महात्मा गांधी से बेहतर हैं. उनका कहना है कि राहुल गांधी स्पष्टवादी और साफ दिल वाले हैं. कांग्रेस के पूर्व विधायक के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया है और कहा कि महात्मा गांधी पर ऐसे बयान के लिए कांग्रेस को राज्य की जनता नहीं माफ करेगी.

हालांकि बयान के बाद विवाद के बाद राजगुरु का कहना है कि उनके कहने का मतलब यह नहीं था. वह कहना चाह रहे थे कि गांधीजी चतुर थे. वहीं, गुजरात भाजपा के उपाध्यक्ष भरत बोगरा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोग महात्मा गांधी पर ऐसी टिप्पणियों के लिए कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी.

राजकोट के पूर्व विधायक राजगुरु का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मई में दूधसागर मार्ग में आयोजित सभा में राजगुरु कहते हुए सुने जा सकते हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी स्पष्टवादी और शुद्ध हृदय वाले हैं. लोग उनमें अगला महात्मा का रूप देखते हैं.

राजगुरु ने गांधी जी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

राजगुरु को कहते हुए सुना जा सकता है कि यदि आप चाहें तो उनके शब्द लिख लें. आने वाले दिनों में राहुल गांधी ही अगले महात्मा गांधी बनकर सामने आएंगे. गांधीजी कुछ हद तक चालाक थे, वहीं राहुल गांधी पूरी तरह से साफ दिल के और स्पष्टवादी हैं.

उन्होंने वीडियो में उनको कहते हुए सुना जा सकता है कि लोगों ने राहुल गांधी को पप्पू (उपहास के तौर पर उनके लिये विरोधियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द) के रूप में उनका उपहास उड़ाने की बहुत कोशिस की है, लेकिन देश उन्हें अब अपना नेता मान लिया है.

राजगुरु के बयान के बाद गुजरात भाजपा ने उन पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. गुजरात भाजपा के उपाध्यक्ष भरत बोगरा का कहना है कि महात्मा गांधी के खिलाफ ऐसी टिप्पणियों के लिए जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी.

बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक पर बोला हमला

बोगरा का कहना है कि गांधीजी ने हमें आजादी दिलाई है. वे हमारे राष्ट्रपिता हैं. गुजरात के लोग और भारत के लोग ऐसी टिप्पणियों के लिए कांग्रेस को कभी भी माफ नहीं करेंगे. यह गुस्सा चुनाव परिणामों में साफ रूप से दिखाई देगा.

हालांकि बाद में कांग्रेस के पूर्व विधायक ने दावा किया कि उन्होंने जो भी कहा है. वह इतिहास की किताबों में लिखा गया है. उनका कहना है कि अंग्रेजों की तरह भाजपा काम कर रही है और देश के लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है. यह केवल राहुल गांधी ही हैं जो भाजपा जैसी पार्टियों के खिलाफ उसी तरह लड़ रहे हैं जैसे अंग्रेजों के खिलाफ महात्मा गांधी ने लड़ाई लड़ी थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811