अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने अपना पर्चा 3 मई को दाखिल कर दिया है. उनका एफिडेविट भी सामने आया है. गांधी परिवार के करीबी लोगों में शुमार केएल शर्मा भी करोड़ों रुपयों की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं उनकी पत्नी किरण बाला के पास भी करोड़ों रुपयों की दौलत है. खास बात तो ये है कि केएल शर्मा के पास अपनी खुद की कार नहीं है. शर्मा दंपत्ति ने सरकारी स्कीम पीपीएफ में निवेश किया है. उन्होंने अपने पैसों को एग्री लैंड और कमर्शियल बिल्डिंग पर इंवेस्ट किया है. साथ ही उनके पास कई घर भी हैं. अगर बात कर्ज की करें तो पत्नी पर करोड़ों रुपयों का कर्ज है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अमेठी कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा के पास कितनी दौलत है.
शर्मा दंपत्ति के पास कितनी दौलत
केएल शर्मा अमेठी में समृति ईरानी के सामने खड़े हुए हैं. अगर उनकी कुल दौलत की बात करें तो 6.26 करोड़ रुपए से ज्यादा है. वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी किरण बाला के पास 6.50 करोड़ रुपए से ज्यादा दौलत है. खास बात तो ये है केएल शर्मा के पास अपनी पत्नी के मुकाबले कम दौलत देखने को मिली है. इलेक्शन ऑफिस में दिए एफिडेविट के अनुसार केएल शर्मा के पास कुल मुवेबल असेट्स 2.04 करोड़ रुपए से ज्यादा देखने को मिले है. वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी के पास कुल मुवेबल असेट्स 2.38 करोड़ रुपए के हैं. जिसके तहत केएल शर्मा के पास कैश 3 लाख और पत्नी के पास 4 लाख रुपए है.
केएल शर्मा के पास करीब आधा दर्जन सेविंग अकाउंट है. जिसमें लाखों रुपए डिपॉजिट हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी के पास भी कई बैंक अकाउंट हैं, जिसमें लाखों रुपया जमा है. पत्नी किरण बाला के नाम पर 15 लाख रुपए की एफडी है. उन्होंने अपनी खुद की कंपनी साई फिलिंग स्टेशन में 97.83 लाख रुपए से ज्यादा निवेश किया है. दूसरी ओर उनकी पत्नी किरण बाला ने साइ मोटर्स नाम की कंपनी में 1.15 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है. जिसकी प्रॉपराइटर भी वह खुद हैं.
केएल शर्मा के नाम पर खुद की कार नहीं है. ना ही उनके पास ज्वेलरी है. जबकि उनकी पत्नी किरण बाला के नाम हुंडई की अल्काजार नाम की कार है, जिसकी कीमत 2.36 लाख रुपए से ज्यादा है. वहीं उनके नाम पर 175 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी है. ये ज्वेलरी 8000 रुपए प्रति दस ग्राम पर खरीदी गई थी. अब इसकी वैल्यू में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है. दोनों ने पीपीएफ में भी निवेश किया है. दोनों ने ही 5.91 लाख रुपए का निवेश किया है.
एग्रीकल्चर लैंड और कमर्शियल बिल्डिंग
शर्मा दंपत्ति ने एग्रीकल्चर लैंड, कमर्शियल बिल्डिंग और रेजिडेंशियल बिल्डिंग में ज्यादा निवेश किया हुआ है. जिनकी वैल्यू भी करोड़ों में है. खास बात तो ये है कि कुल संपत्ति में करीब 80 फीसदी हिस्सेदारी इमुवेबल असेट्स की ही है. केएल शर्मा के पास दो एग्रीकल्चर लैंड है. जिनकी वैल्यू 64.76 लाख रुपए है. जबकि उनकी पत्नी किरण बाला के पास एक ही एग्री लैंड है जिसकी वैल्यू एफिडेविट में 61.05 लाख रुपए बताई गई है. वहीं दूसरी ओर केएल शर्मा के पास दो कमर्शियल स्पेस हैं. जिनकी वैल्यू 1.30 करोड़ रुपए से ज्यादा है. जबकि उनकी पत्नी के पास एक ही कमर्शियल स्पेस है, जिसकी वैल्यू 1.43 करोड़ रुपए है.
वहीं दूसरी ओर रेजिडेंशियल स्पेस की बात करें तो दोनों के पास 3-3 स्पेस हैं. जिनकी कुल वैल्यू करोड़ों रुपयों में है. केएल शर्मा ने अपने इलेक्शन एफिडेविट में जानकारी दी है कि उनके पास 3 रेजिडेंशियल स्पेस हैं. जिनकी कुल वैल्यू 2.27 करोड़ रुपए है. वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी के पास जितने मकान हैं, उनकी वैल्यू 2.05 करोड़ रुपए है.
कितना है कर्ज
ऐसा नहीं कि शर्मा दंपत्ति पर कर्ज नहीं है. बैंकों, घरवालों और दोस्तों से उन्होंने करोड़ों रुपयों का कर्ज लिया हुआ है. केएल शर्मा ने अपने एफिडेविड में इसकी जानकारी दी है. केएल शर्मा के कर्ज की बात करें तो उन पर 48.23 लाख रुपए का कर्ज है. जो उन्होंने एसबीआई और यूको बैंक के अलावा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से लिया हुआ है. वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी किरण बाला पर 4.21 करोड़ रुपए से ज्यादा कर्ज है. उन्होंने अधिकतर कर्ज एसबीआई यूको बैंक के अलावा अपने परिवार और दोस्तों से लिया है.