Let’s travel together.

उन्नाव में ट्रक और बस सामने से टकराए, भीषण हादसे में 5 की मौत, कई घायल

0 23

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक यात्रियों से भरी बस तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस में बैठे कई यात्री घायल हो गए हैं वहीं 5 लोगों की मौके पर ही मौत की खबस सामने आई है. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल भेजा है.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उन्नाव के सफीपुर कोतवाली के जमालुद्दीन गांव के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त टक्कर हुई उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं. फिलहाल यात्रियों को बस से निकाला गया है. बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद रास्ते से जा रहे कुछ वाहन वाले रुक गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ बस के अंदर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू किया.

बताया जा रहा है कि बस के अंदर बैठे 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 15 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा उन्नाव-हरदोई मार्ग पर हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को बरामद कर लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं मृतकों की शिकाख्त करके पुलिस उनके परिजनों से संपर्क साधने में लगी हुई है.

हर तरफ मची चीख-पुकार

बता दें कि डग्गामार बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत की वजह से बस के परखच्चे उड़ गए. बस के अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. कोई घायल तो कोई अपने बाजू वाले को देखकर घबरा रहा था. स्थानीय लोगों ने एक-एक करके जिंदा और मृतक लोगों को बस के अंदर से निकाला. इस दौरान पुलिस ने सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया है. फिलहाल घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811