बकस्वाहा से अभिषेक असाटी
बक्सवाहा नगर में छतरपुर हाईवे वार्ड क्रमांक 1 में हरी शंकरी स्थित हनुमान मंदिर से 50 मीटर की दूरी पर शराब दुकान खोले जाने पर मोहल्ले के लोगों ने जमकर विरोध किया और लिखित ज्ञापन तहसील पहुंचकर तहसीलदार को सौंपा लोगों का कहना है कि जहां शराब की दुकानें खोली गई है वहां घनी बस्ती और महिलाओं का आवागमन बना हुआ रहता है मंदिर पास में होने के कारण श्रद्धालु मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं और असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं को अश्लील शब्दों का प्रयोग किया जाता है जिस कारण से महिलाओं को एवं पुरुषों को आने जाने में काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ रही है। मोहल्ले की महिलाओं, बच्चे, और युवाओं ने एकजुट होकर खोले गए शराब दुकान का जमकर विरोध किया। वार्ड के लोगों ने कहा कि यहां पर पास में ही मंदिर है यहां पर शराब की दुकान खोले जाने से खासकर महिलाओं को परेशानी होगी महिलाओं को बाजार आने जाने सहित अन्य कार्यों के लिए भी यहीं से निकलना पड़ता है इन हालातों में महिलाओं बच्चियों के साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है अगर जल्दी से जल्द यहां से शराब की दुकान नहीं हटाई गई तो हम सभी मोहल्ले एवं नगर के लोग इकट्ठे होकर उग्र आंदोलन को बाधित होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में लेखराम पटेल, नीरज जोशी, राकेश पटेल, श्रीमती कमला, अजय जोशी, नरेंद्र जोशी, विनोद प्रजापति, निलेश जोशी, संजय पटेल, बुद्धू पटेल, बलराम पटेल आदि महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे