जिला स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोज
धीरज जॉनसन
दमोह:स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को रोजगार दिवस एवं जिला स्तरीय प्लेसमेन्ट ड्राईव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.केपी अहिरवार द्वारा की गई इस अवसर पर एलआईसी,तकनीकी विभाग सहित पाँच रोजगार प्रदाता कंपनियों ने अपनी भागीदारी प्रस्तुत की जिसमें निताई ग्रुप के अमोल पटेल एवं रूद्राक्ष हर्बल के कणाद खरे द्वारा छात्रों को संबंधित किया और अपनी सफलता से व्यक्तियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ.एनआर सुमन द्वारा सम्पूर्ण रोजगार प्लेसमेन्ट ड्राईव की रूप रेखा प्रस्तुत की, इस अवसर पर जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, टी.पी.ओ. विद्यार्थियों की भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ आर प्रसाद अहरवार द्वारा किया गया। जिसमें 600 ऑनलाईन पंजीयन एवं ऑफलाईन पंजीयन निलाई ग्रुप के लिये 88 रुद्राक्ष के लिये 19, टाईम्स कॉलेज के लिए 32 पंजीयन किये गए।
न्यूज स्रोत:डॉ अनिल जैन