राम लला की शोभा यात्रा में शामिल मनमोहक झांकियां को देखने सड़क के दोनों तरफ जुटी भीड़
सी एल गौर रायसेन
श्री रामनवमी के पावन अवसर पर बुधवार को शहर के गंज बाजार श्री हनुमान मंदिर से भगवान राम लला सरकार की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जो रामलीला गेट के सामने से होते हुए पुराने शहर में प्रवेश हुई, शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी उत्साह पूर्वक शामिल हुए। रास्ते में जगह-जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया , शोभा यात्रा में शामिल अखाडो के कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज कर्तव्य दिखाएं जिन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं की जगह-जगह खासी भीड़ देखी गई।
शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवा कपड़े पहनकर हाथों में भगवा ध्वज लेकर साथ चल रहे थे, शोभा यात्रा में राम लला सरकार की झांकी एवं श्री राम दरबार, श्री हनुमान जी की विशाल प्रतिमा, दुर्गा वाहिनी की बहने, छत्रपति वीर शिवाजी की झांकी, शोभा यात्रा के दौरान दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते दिखाई दे रही थी। राम लला की एक झलक पाने के लिए सड़कों के दोनों तरफ काफी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर पुष्प वर्षा करते देखे गए। शोभा यात्रा पुरानी बस्ती के तिपट्टा बाजार होते हुए श्री राम जानकी मंदिर, पुराना कोतवाली, चोपड़ा मोहल्ला होकर भोपाल मार्ग पहुंची इस दौरान रास्ते में शोभा यात्रा का लोगो ने पुष्प बरसाकर एवं आतिशबाजी चला कर जोरदार स्वागत किया, शोभा यात्रा भोपाल मार्ग कृषि उपज मंडी, नया बस स्टैंड, भोपाल सागर तिराहा देर रात आई जहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़भाड़ देखी गई इसके साथ ही शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु
उत्साह के साथ भगवान श्रीराम के जय कारे लगाते हुए साथ चल रहे थे । शोभा यात्रा में ऐसा लग रहा था मानो अयोध्या में राम लला सरकार की शोभा यात्रा एवं श्री राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा हो, शहर की सड़कों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं जमकर आतिशबाजी चलाई गई। शोभा यात्रा के दौरान शहर में श्री राम मय माहौल दिखाई दे रहा था शहर में श्री हिंदू उत्सव समिति सहित धार्मिक संगठनों के पदाधिकारीयो से लेकर आम नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
। शोभा यात्रा का समापन देर रात श्री रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम लला की महा आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ किया गया, इस अवसर पर श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी शामिल हुए।