काफिले के साथ नामांकन भरने निकले ज्योतिरादित्य सिंधिया, AB रोड पर लगा लंबा जाम, 2000 से अधिक वाहन फंसे
शिवपुरी। लोकसभा चुनाव के चलते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपने लोकसभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी से नामांकन दाखिल करने गुना से शिवपुरी के लिए काफिले के साथ निकले। इस दौरान सिंधिया का जगह-जगह समर्थकों का स्वागत किया गया।जिाके चलते एबी रोड पर लंबा जाम लग गया। जिसमें करीब दो हजार से अधिक वाहन जाम में फंस गए। जानकारी के अनुसार सिंधिया के शिवपुरी पहुंचने से पहले ही पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा है।
नामांकन से पूर्व किया पूजन
मंगलवार सुबह सिंधिया ने नामांकन से पूर्व टेकरी स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और बजरंगबली के दरबार में मत्था टेका। इसके बाद वह कारों के काफिले के साथ गुना से शिवपुरी के रवाना हुए। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। सिंधिया दोपहर करीब पौने दो बजे शिवपुरी पहुंचे। गुना बायपास से सिंधिया का रोड शो शुरू हुआ। समर्थकों की जिद पर सिंधिया खुले वाहन में सवार हुए। जगह-जगह समर्थक उनका स्वागत किया।
सीएम और पूर्व सीएम होंगे साथ
बता दे कि नामांकन भरने के दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लालसिंह आर्य सिंधिया के साथ होंगे।