Let’s travel together.
Ad

नेहरू ने म्यांमार को गिफ्ट में दिया कोको द्वीप, अब इस पर चीन का नियंत्रण- बीजेपी नेता का कांग्रेस पर हमला

0 29

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से बीजेपी उम्मीदवार बिष्णु पदा रे ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से भारत विरोधी रही है. वहीं देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधते हुए बिष्णु पदा ने कहा कि उन्होंने तो उत्तरी अंडमान द्वीप समूह का हिस्सा रहे कोको द्वीप को म्यांमार को उपहार में दे दिया था. यह द्वीप इस समय चीन के सीधे नियंत्रण में है.

उन्होंने कहा कि 70 साल में जब वे सत्ता में थे तब उन्हें द्वीपों की चिंता नहीं हुई. आज मोदी सरकार कैंपबेल खाड़ी में चीन का मुकाबला करने के लिए एक शिपयार्ड और दो रक्षा हवाई अड्डों का निर्माण कर रही है. बिष्णु पदा ने कहा कि कांग्रेस के एक भी नेता कभी वहां नहीं गए लेकिन मोदीजी यहां नियमित रूप से आते थे.

कच्चातिवु द्वीप को लेकर BJP लगातार हमलावर

बता दें कि सिर्फ कोको द्वीप ही नहीं इससे पहले बीजेपी कच्चातिवु द्वीप को लेकर भी कांग्रेस पर हमलावर रही है. इस मुद्दे को बीजेपी ने गंभीरता से उठाया है. हाल ही में पीएम मोदी ने कच्चातिवु द्वीप को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस ने कच्चातिवु द्वीप को श्रीलंका को देकर मां भारती का एक अंग काट दिया. बता दें कि 1974 में भारत और श्रीलंका ने मैरीटाइम समझौता हुआ था, जिसमें कच्चातिवु द्वीप को श्रीलंका को दे दिया गया था. इस समय देश में देश में इंदिरा गांधी की सरकार थी.

कांग्रेस ने की देश के साथ गद्दारी

बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने देश के साथ गद्दारी. 1974 में देश में इंदिरा गांधी की सरकार थी. तमिलनाडु में DMK के मुख्यमंत्री करुणानिधि जी थे. इंदिरा गांधी जी की तरफ से एक आदेश आता है कि कच्चातिवु टापू को तत्काल प्रभाव से श्रीलंका को सौंप दिया जाए. उन्होंने बिना किसी से चर्चा किए, उसे श्रीलंका को दे दिया. देश की अखंडता-एकता के खिलाफ इतना बड़ा कदम उठाया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811