जिले के आला अधिकारी पहुँचे सिलवानी
रायसेन। सिलवानी वन परिक्षेत्र पश्चिम के अंतर्गत आने वाले सिलवानी से 2 किलोमीटर दूरी पर ग्राम रमपुरा पुलिया के पास एक समुदाय के करीब 300 लोगों वन कर्मियो पर हमला कर दिया। जिसमें तीन वनकर्मियो को सिलवानी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि एक को गंभीर हालत में रायसेन जिले अस्पताल भेजा है।वन विभाग के वन परीक्षेत्र अधिकारी रविंद्र पाटीदार को सूचना मिली थी कि रमपुरा से बड़ी मात्रा में सागौन की इमारती लकड़ी अवैध रूप से ले जाई जा रही हेमिस सूचना पर वह सिलवानी से दो किलोमीटर दूर रमपुरा करीब 15 सहकर्मियो के साथ पहुंचे थे।इसी दौरान लकड़ी की जप्ती कर रहे वनकर्मियो पर वहां एक समुदाय के करीब 300 लोगों द्वारा पत्थर डंडे और हथियारों से हमला कर दिया।
इस हमले में वन परिक्षेत्र का शासकीय वाहन का ड्राइवर धर्मेंद्र लोधी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे सिविल हॉस्पिटल सिलवानी से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रायसेन रिफर उसके साथ ही तीन वन रक्षक घायल हुए हैं जिनको उपचार सिलवानी में चल रहा है।
सूचना मिलने पर एसडीओपी राजेश तिवारी, तहसीलदार लालजीराम वर्मा, फॉरेस्ट एसडीओ पीके रजक सहित प्रशासन का अमला घायलों को देखने के लिए सिलवानी अस्पताल पहुँचा इसी बीच एडिशनल एसपी अमृतलाल मीणा भी सिविल हॉस्पिटल में घायल व्यक्तियों को देखने के लिए पहुंच गए है। । वन विभाग द्वारा अवैध तस्करी करने वाले लकड़ी माफियाओं से सागौन की लकड़ी को जप्त कर लिया है। और सभी आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।