Let’s travel together.

नैनीताल में भीषण सड़क हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरी वैन; 8 की मौत

0 48

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिले के बेतालघाट विकासखंड के ऊंचाकोट इलाके में सोमवार देर रात पिकअप वैन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे में जान गंवाने वालों में से एक नेपाली श्रमिक भी था. वैन के खाई में गिरते ही घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने हादसे वाली जगह पहुंच कर पुलिस को को मामले की जानकार दी.

सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. देर रात ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. अंधेरा होने के चलते राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रात में गहरी खाईं से शवों को निकालने में टीम को परेशानी हो रही थी. पुलिस टीम और प्रशासन ने मंगलवार तड़के गहरी खाई में से शवों को बाहर निकाला गया.

इन लोगों की हादसे में गई जान

पुलिस की टीम द्वारा मृतकों की पहचान की गई है. पुलिस ने मृतकों की पहचान करते हुए बताया कि 50 वर्षीय विशराम चौधरी, 45 वर्षीय धीरज, 40 वर्षीय अन्तराम चौधरी, 38 वर्षीय विनोद चौधरी, 55 वर्षीय उदय राम चौधरी, 45 वर्षीय तिलक चौधरी, 60 वर्षीय गोपाल बसनियत और राजेंद्र कुमार की हादसे में जान गई है.

घायलों का दूसरे अस्पताल में किया गया रेफर

साथ ही पुलिस ने बताया कि इस हादसे में शांति चौधरी, छोटू चौधरी और प्रेम बहादुर गंभीर रुप से घायल हुए हैं. साथ ही पुलिस ने बताया कि इस हादसे में शांति चौधरी, छोटू चौधरी और प्रेम बहादुर गंभीर रुप से घायल हुए हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में इलाज के लिए भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया. सड़क हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811