रायसेन। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्षद श्रीमती किरण राजकिशोर सोनी की उपस्थिति में भाजपा स्थापना दिवस पर वार्ड क्रमांक 5 में बूथ लेबल पर बैठक का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष में सर्वप्रथम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए, इसके पश्चात भाजपा पार्टी का ध्वजारोहण हर्षोल्लास के वातावरण में किया गया।

साथ ही भाजपा पार्टी के लिए बलिदान देने वाली महान हस्तियों का स्मरण करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव तैयारी में पूरी ताकत के साथ जुट जाने एवं लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की।इस अबसर पर पूर्व पार्षद भगवानदास लोहट निमित चतुर्वेदी राजू चौरसिया सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।