Let’s travel together.
Ad

हाजिरी कटवाने को लेकर दो शासकीय अधिवक्ताओं में विवाद

0 20

ग्वालियर । न्यायिक प्रणाली में जिम्मेदारी भरा दायित्व निभाने वाले अधिकारी भी इन दिनों विवादों में घिरे नजर आते हैं। जिला एवं सत्र न्यायालय के दो शासकीय अधिवक्ताओं में गुरुवार को जमकर झगड़ा हुआ। यहां बात एजीपी मिनी शर्मा और जीपी विजय कुमार शर्मा की बात की जा रही है। मिनी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विजय शर्मा ने उन्हें परेशान करने के इरादे से एक जमानत के मामले में उनकी उपस्थिति दर्ज किए जाने के बाद हटवाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी।

जब मिनी शर्मा ने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने कहा कि मैंने अभी यह कोर्ट आपको सौंपी नहीं है, मैं फैसला लूंगा कि कौन किस कोर्ट में काम करेगा और किसमें नहीं। जब मिनी शर्मा की उपस्थिति नहीं दर्ज हुई तो दोपहर लगभग तीन बजे के समय पर वह गुस्से में विजय शर्मा के चैंबर में जा पहुंची जिसके बाद वहां जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। मिनी शर्मा का आरोप है कि विजय शर्मा ने उनसे अभद्र तरीके से बातचीत की है। वहीं जब इस मामले में विजय शर्मा से उनका पक्ष जाना तो उन्होंने बताया कि कोर्ट में बीते दिनों में कुछ बदलाव हुए हैं। जिस कोर्ट में पंचम एडीजे की अदालत लगती थी उसमें अब दूसरे एडीजे की कोर्ट लगने लगी है। जिसके लिए अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है। मिनी शर्मा बिना अनुमति के किसी मामले में अपनी हाजिरी दर्ज करवा रही थी। यह नियमों के खिलाफ है, इसलिए मैंने उनकी हाजिरी डाले जाने का विरोध किया।

बहोड़ापुर में पकड़ी 40 ग्राम ब्राउन शुगर

ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में नशे के दो सौदागरों को पुलिस ने देर रात पकड़ा। इनके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई है। पकड़ी गई ४० ग्राम ब्राउन शुगर की कीमत लाखों में बताई गई है। खबर लिखे जाने तक आरोपितों से पूछताछ जारी थी और पुलिस कार्रवाई में जुटी थी। लंबे समय बाद पुलिस ने ब्राउन शुगर पकड़ी है। यह बाहर से लाई गई थी। उत्तर प्रदेश के बड़े सप्लायरों के ज़रिए यह नेटवर्क ऑपरेट हो रहा था। इधर आधी रात जुए के अड्डे पर दबिश, 14 पकड़े: बिजौली क्षेत्र में जुए के अड्डे पर आधि रात को दबिश दी गई। यहां से14 लोगों को पकड़ा गया है। इनके पास से करीब 1.54 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811