इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक हादसा सामने आया है। जहां एक युवक मकान की तीसरी मंजिल की छत से अचानक नीचे गिरकर घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के पंचम की फेल का है। यहां के रहने वाले धीरज अपने दोस्तों के साथ रंगपंचमी पर होली खेल रहा था। तभी वह अचानक से तीसरी मंजिल की छत से नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तुकोगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। उपनिरीक्षक शैलेंद्र ने बताया की धीरज दोस्तों के साथ होली खेल रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसला छत की दीवार कच्ची थी और दीवार सहित वह नीचे आ गया।a