ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक आर्मी ट्रक ने बाजार जा रहे मां और बेटे को टक्कर मार दी, आपको बता दें कि इस हादसे में मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है बेटा घायल है। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में आने वाले सिंगपुर रोड़ की है। मां और बेटे दोनों बाजार जा रहे थे इस दौरान आर्मी ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला मुन्नी तोमर की मौके पर ही मौत हो गई है।
आपको बता दें कि इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुरार थाना पुलिस ने आर्मी ट्रक को भी जब्त कर लिया है अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।