Let’s travel together.

आगामी चुनावों और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की फुल तैयारी, सभी थानों में निकाला गया फ्लैग मार्च

0 73

– आमजन से की शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं आचार संहिता के नियमों के पालन करने की अपील की

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा जिले के समस्त थानों एवं शहर मे फ्लैगमार्च निकाला । आगामी लोक सभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं त्योहारों मे शांति व सौहार्द बनाये रखने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं ।
आज शहर एवं जिले के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया । पुलिस द्वारा लोगों से वार्ता की और त्योहारों मे शांति व्यवस्था एवं निशपक्ष मतदान करने की अपील की । पुलिस द्वारा कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने- धमकाने या लालच देने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें । शिवपुरी पुलिस द्वारा आज फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे निकाला एवं पुलिस अधीक्षक भी फ्लैगमार्च मे उपस्थित रहे । फ्लैग मार्च मे नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजय चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरैती, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी देहात, थाना प्रभारी फिजीकल, थाना प्रभारी एजेके, थाना प्रभारी महिला थाना एवं थाना प्रभारी यातायात अपने अपने बल के साथ उपस्थित रहे ।
फ्लैग मार्च माधव चौक से शुरु होकर मीट मार्केट, फिजीकल रोड़, विष्षु मंदिर, नीलघर चौराहा, सुभाष चौक चौराहा, काली माता मंदिर, झांसी तिराहा एवं गुरुद्वारा चौराहा होते हुये माधव चौक पर फ्लैग मार्च का समापन किया गया ।
इसी प्रकार सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजार आदि भीड़ भाड़ बाली जगहों पर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811