Let’s travel together.

आगामी चुनावों और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की फुल तैयारी, सभी थानों में निकाला गया फ्लैग मार्च

0 51

– आमजन से की शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं आचार संहिता के नियमों के पालन करने की अपील की

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा जिले के समस्त थानों एवं शहर मे फ्लैगमार्च निकाला । आगामी लोक सभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं त्योहारों मे शांति व सौहार्द बनाये रखने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं ।
आज शहर एवं जिले के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया । पुलिस द्वारा लोगों से वार्ता की और त्योहारों मे शांति व्यवस्था एवं निशपक्ष मतदान करने की अपील की । पुलिस द्वारा कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने- धमकाने या लालच देने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें । शिवपुरी पुलिस द्वारा आज फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे निकाला एवं पुलिस अधीक्षक भी फ्लैगमार्च मे उपस्थित रहे । फ्लैग मार्च मे नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजय चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरैती, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी देहात, थाना प्रभारी फिजीकल, थाना प्रभारी एजेके, थाना प्रभारी महिला थाना एवं थाना प्रभारी यातायात अपने अपने बल के साथ उपस्थित रहे ।
फ्लैग मार्च माधव चौक से शुरु होकर मीट मार्केट, फिजीकल रोड़, विष्षु मंदिर, नीलघर चौराहा, सुभाष चौक चौराहा, काली माता मंदिर, झांसी तिराहा एवं गुरुद्वारा चौराहा होते हुये माधव चौक पर फ्लैग मार्च का समापन किया गया ।
इसी प्रकार सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजार आदि भीड़ भाड़ बाली जगहों पर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811