Let’s travel together.

आगामी त्योहारों एवम् चुनावी आदर्श आचार संहिता के मद्दे नजर थाना बम्होरी में हुई शांति समिति की बैठक संपन्न

0 50

रायसेन। थाना बम्होरी में शांति समिति की बैठक आगामी त्योहार होली ,रंगपंचमी नवरात्रि ईद एवम लोकसभा चुनाव वर्तमान में लागू चुनावी आचार संहिता के उपलक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई शांति समिति की बैठक में तहसीलदार बम्होरी भरत सिंह थाना प्रभारी आर के चौधरी पुलिस स्टाफ एवं कस्बा बम्होरी तथा आसपास के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित की गई ।

बैठक में प्रमुख रूप से वर्तमान में प्रचलित आदर्श आचार संहिता के नियम संबंधी जानकारी जैसे की
संपत्ति विरूपण ,कोलाहल अधिनियम में रात्रि 10:00 बजे के बाद साउंड सिस्टम प्रतिबंधित
कोई भी कार्यक्रम बिना परमिशन के आयोजित नहीं किए जाएंगे।


सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट नहीं की जावेगी
किरायेदारों की सूचना संबंधित थानों में देना होगी
धार्मिक सांस्कृतिक इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन परमिशन उपरांत समय सीमा में ही किया जाएगा ।
एक स्थान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे आगामी त्यौहार एवं धार्मिक व किसी भी प्रकार के कार्यक्रम मिलजुलकर अनुमति उपरांत भाईचारे के साथ शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न किए जाएं ।
शस्त्र लाइसेंस निलंबन होने के कारण अपने अपने शस्त्र थानों में जमा कराए इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को दी गई । एवं बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन होने की दशा में वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जावेगी ।
सभी गणमान्य बंधुओ ने आचार संहिता संबंधी नियमों का पालन करने एवं मिलजुल कर भाईचारे के साथ सभी त्यौहार एवं कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने में अपनी सहमति व्यक्त की थाना परिसर में हुई बैठक में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष किशोर सोनी,मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष सैय्यद शाहिद उस्ताद एवं नगर के गणमान्य नागरिक हर्षित साहू, अशीष सोनी दिलीप गुप्ता, सरपंच राजेश बघेल ,मिथलेश लोधी,विपिन रुसिया,लुकमान , एजाज़ आदि कस्बा के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु सहित, सभी समुदाय के लोग बैठक में सम्मिलित हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल सोमवार 25 नवम्बर 2024     |     स्कूल जाने की उम्र में बच्चे थैला लेकर पन्नी बीन रहे भी कर रहे बाल मजदूरी     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर वाहनो की चेकिंग, बनाए चालान     |     सामूहिक बलात्कार के आरोपीयो को सिलवानी पुलिस ने किया 24 घंटे की अंदर गिरफ्तार     |     अदाणी फाउंडेशन ने मनाया “राष्ट्रीय नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह     |     संगठन पर्व :: जिला अध्यक्ष  राकेश शर्मा और विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी की उपस्थिति में बूथ अध्यक्षों का सर्व सम्मति से चयन एवं भव्य सम्मान     |     उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सेमरिया में पंडित दीनदयाल उपध्याय की प्रतिमा का किया अनावरण     |     सेंट्रल बैंक नर्मदापुरम क्रिकेट लीग में भोपाल विजयी     |     शादी की खुशियां बदली मातम में,एक की मौके पर मौत दूसरे को भोपाल किया रिफर     |     बौद्ध वार्षिकोत्सव नवंबर के अंतिम रविवार को होता था उस बार तिथि बढ़ाई गई,लेकिन अंतिम रविवार को उमडा जनसैलाव     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811