मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
कई गाड़ियों में तेज ध्वनि वाले हॉर्न से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। क्षेत्र मे इन दिनों छोटे-बड़े वाहनों में तेज बजने वाले हॉर्न का उपयोग किया जा रहा है। जिसके चलते सड़क से गुजर रहे छोटे-छोटे स्कूली बच्चों व बुजुर्गों में काफी भय बना रहता है। वाहनों में लगाए ये तेज हॉर्न इतने कानफोड़ू होते हैं कि लोग बहरापन समेत दिल की बीमारी का शिकार हो सकते हैं। वाहन चालक बिना रोक-टोक के कही किसी भी जगह पर लगातार हॉर्न बजाते हैं। जिससे रोग ग्रसित व्यक्ति का मानसिक संतुलन तक खराब हो सकता है। कई बार तो वाहनों के एकाएक हॉर्न बजाने से लोग भय से उछलकर बेहोश या दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं। इसके बावजूद वाहन चालकों के ऊपर कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है। तेज हॉर्न वाले वाहनों के चलते सड़क के समीप वाले विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। इस संबंध में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में पढ़ने वाले छात्र अंशु नायक, आयुष साहू , सेजल साहू, मुस्कान साहू, कुनाल नायक, आदि छात्र-छात्राओं का कहना है कि भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हमारा स्कूल पड़ता है इसी रोड पर हजारों वाहन तेज हॉर्न बजाते हुए निकलते हैं जिससे हमें पढ़ने मे व्यवधान उत्पन्न होता है। इस समय पांचवी ,आठवीं, 9वी और 11वीं के पेपर चल रहे हैं पेपरों में भी रोड से निकलने वाले वाहनों की तेज हॉर्न बजाते हुए निकल रहे हैं। इसी रोड पर हर 15 मिनट में एक बस निकलती है। बस ड्राइवर सवारी के चक्कर में काफी दूर अरुण बजाते हुए स्कूल के पास से निकलते हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि तेज हॉर्न बजाने वाले वाहनों के ऊपर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर वाहन चालक बिल्कुल निर्भीक होकर कानफोड़ू हॉर्न बजाते स्कूल के पास से निकलते हैं। जिससे हमारी पढ़ाई में व्यवधान होता है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861