सी एल गौर रायसेन
विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र की लोकसभा प्रबंधन समिति के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार सोमवार को जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर भाजपा के झंडे लगाए, इस प्रकार से लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार की शानदार शुरुआत की गई । सुबह 10:00 बजे से लेकर दिनभर भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों पर झंडा लगाते हुए देखे गए। घर-घर झंडा लगाने के अभियान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद पद के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा, लोकसभा चुनाव संयोजक ठाकुर रामपाल सिंह, सांची विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने घरों पर झंडा फहराने की अपील की थी, ताकि लोकसभा चुनाव का संदेश आम जनता तक पहुंच सके। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ अपने घरों पर झंडा लगाए।