Let’s travel together.

वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सिलतरा की छात्रा ने किया छत्तीसगढ़ का नाम रोशन

0 388

सुरेन्द्र जैन धरसीवा
वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शासकीय प्राथमिक शाला सिलतरा की कक्षा 5 वी की छात्रा नेनसी जांगड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला परिवार और अपने गांव का ही नहीं अपितु छत्तीसगढ़ का नाम देश मे गौरवांवित किया है।
जानकारी के मुताबिक 6 मार्च को SCERT द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वर्ड पॉवर चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में राज्य के हज़ारों बच्चों मे से ग्राम पंचायत सिलतरा के शासकीय प्राथमिक शाला की कक्षा 5 वी की छात्रा कुमारी नैनसी जांगड़े पिता दशरथ लाल जांगड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ -साथ शाला वा पूरे ग्राम वा राज्य का नाम रौशन किया। इस कार्य में उसकी सहयोगी वा मार्ग दर्शक शाला की शिक्षिका श्रीमती जी मीनाक्षी राव रही हैं वहीं धरसीवा के प्राथमिक शाला की ही छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है अब ये छात्राएं हवाई जहाज से अपने पालक और शिक्षको के साथ बांबे जाएंगी।
*छत्तीसगढ़ से डेढ़ लाख बच्चो ने कराया था रजिस्ट्रेशन*
वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ से डेढ़ लाख बच्चनं ने रजिस्ट्रेशन कराया था क्लस्टर राउंड में 30000 सलेक्ट हुए डिस्ट्रिक्ट राउंड मे 3000 जिसमें से वीडियो राउंड के लिए 1300 बच्चे सेलेक्ट हुए थे उन सब का वीडियो राउंड होने के बाद 29 बच्चे राज्य स्तरीय राउंड के लिये सेलेक्ट हुए प्रत्येक कक्षा से सात बच्चे यहां तक पहुंचे जिसमे शसकीय प्राथमिक शाला सिलतरा की कक्षा 5 वी की छात्रा नैनसी रायपुर से थी उपासना भी रायपुर से थी नंदिनी रायगढ़ जिले से थी देविका कोंडागांव की थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811