सुरेन्द्र जैन धरसीवा
वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शासकीय प्राथमिक शाला सिलतरा की कक्षा 5 वी की छात्रा नेनसी जांगड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला परिवार और अपने गांव का ही नहीं अपितु छत्तीसगढ़ का नाम देश मे गौरवांवित किया है।
जानकारी के मुताबिक 6 मार्च को SCERT द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वर्ड पॉवर चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में राज्य के हज़ारों बच्चों मे से ग्राम पंचायत सिलतरा के शासकीय प्राथमिक शाला की कक्षा 5 वी की छात्रा कुमारी नैनसी जांगड़े पिता दशरथ लाल जांगड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ -साथ शाला वा पूरे ग्राम वा राज्य का नाम रौशन किया। इस कार्य में उसकी सहयोगी वा मार्ग दर्शक शाला की शिक्षिका श्रीमती जी मीनाक्षी राव रही हैं वहीं धरसीवा के प्राथमिक शाला की ही छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है अब ये छात्राएं हवाई जहाज से अपने पालक और शिक्षको के साथ बांबे जाएंगी।
*छत्तीसगढ़ से डेढ़ लाख बच्चो ने कराया था रजिस्ट्रेशन*
वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ से डेढ़ लाख बच्चनं ने रजिस्ट्रेशन कराया था क्लस्टर राउंड में 30000 सलेक्ट हुए डिस्ट्रिक्ट राउंड मे 3000 जिसमें से वीडियो राउंड के लिए 1300 बच्चे सेलेक्ट हुए थे उन सब का वीडियो राउंड होने के बाद 29 बच्चे राज्य स्तरीय राउंड के लिये सेलेक्ट हुए प्रत्येक कक्षा से सात बच्चे यहां तक पहुंचे जिसमे शसकीय प्राथमिक शाला सिलतरा की कक्षा 5 वी की छात्रा नैनसी रायपुर से थी उपासना भी रायपुर से थी नंदिनी रायगढ़ जिले से थी देविका कोंडागांव की थी
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861