मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दुर्घटनाएं रुकने नाम नहीं ले रही है। रोज 54 किलोमीटर हाईवे पर दुर्घटनाएं हो रही है। अभी तक इन दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो गए तो कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं देर रात मुर्गो से भरी बोलोरो पिकअप क्रमांक mp 40 G 0181 विदिशा से भोपाल जा रही थी जैसे ही मिलिट्रीकैंप के पास पहुंची तो बोलोरो पिकअप अनियंत्रित होते हुए पहले पेड़ से टकराई फिर नाली में जाकर फस गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। गनीमत रही की बोलोरो पिकअप थोड़ी और आगे नहीं बड़ी नहीं तो मिलिट्री कैंप की बाउंड्री वॉल से टकरा जाती जिससे ज्यादा जानमाल की हानि होती।
भोपाल से विदिशा हाईवे 18 पर अभी 3 महीना में कुछ ज्यादा ही दुर्घटनाएं हुई है। 17 दिसंबर से लेकर 6 मार्च तक 25 दुर्घटनाएं हो चुकी है इन दुर्घटनाओं में अभी तक 30 लोग घायल हो गए तो 6 लोगों की मौत हो चुकी है। दुर्घटनाओं का एक कारण कई जगह टूटा फूटा रोड़ भी है जिसकी वजह से दुर्घटना में इजाफा हुआ है। 40 किलोमीटर मार्ग पर कई जगह गड्ढे और रोड में दरार है। कई जगह रोड पर ऊंचा नीचा पैकवर्ग भरा हुआ है इन्ही दरार, गड्ढे और ऊंचे नीचे पैचवर्ग को बचाने के चक्कर में वाहन वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861