भोपाल। दिल्ली में आज से भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अधिवेशन में मौजूद रहेंगे। अधिवेशन के दौरान राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कि राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रगति मैदान के भारत मंडप में करेंगे और 18 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी इसका समापन करेंगे। इस अधिवेशन में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।
राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अधिवेशन में रणनीति बनाई जाएगी और मध्य प्रदेश की 29 सेट फतह करने का फार्मूला निकलेगा। आपको बता दें की 370 वोट बढ़ाने के संकल्प के साथ राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। इससे पहले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी राष्ट्रीय अधिवेशन हो चुके हैं। इस अधिवेशन में हर बूथ पर कमल खिलाने को लेकर चर्चा होगी।