ग्वालियर। किन्नर समाज के लोग एसपी ऑफिस में मदद की गुहार लगाने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या पुलिस महकमें के बड़े अधिकारियों को बताई। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। दरअसल, ग्वालियर एसपी कार्यालय में पहुंचे किन्नर समाज के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि शहर की शील नगर में उनके समाज का एक कब्रिस्तान है। जिसमें उनके समाज के बुजुर्गों की कब्रें भी मौजूद है। इस कब्रिस्तान पर एक विकास राजपूत नाम का व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा कर रहा है। समाज के लोगों का कहना है कि उसने फर्जी रजिस्ट्री करवा कर उस जगह पर अपना कब्जा दिखा रहा है। जब हमने उसे उस जगह को छोड़ने की बात कही तो उसने हम सभी से 40 लाख रुपए की मांग की है।
मदद की गुहार लेकर आए समाज के लोगों ने बताया कि जो व्यक्ति उन्हें परेशान कर रहा है उन्हें रात-रात भर फोन करके धमकियां देता है और उल्टी सीधी बातें करता है जिससे वे सब इस बात से काफी परेशान है। उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति खुद को पुलिस विभाग में वाहन चालक के पद पर पदस्थ बताया है। जिसका कहना है कि पुलिस मेरे साथ है तुम्हारे साथ नहीं समाज के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की मांग की है।
किन्नर समाज के लोगों का कहना है कि जब हम कुछ दिनों के लिए सभी लोग बाहर गए हुए थे। तभी उसे व्यक्ति ने वहां पर अवैध रूप से कब्जा करना शुरू कर दिया था। पिल्लर खड़े कर लिए हैं। वहीं पुलिस ने उनकी शिकायत सुन संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है।