Let’s travel together.

गांव गांव गली गली हुई भगवामय,श्रीराम की भक्ति में डूबे भक्त,मंदिरों में विशेष आयोजन

0 97

सुरेन्द्र जैन धरसीवा
शाश्वत तीर्थ प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जन जन में इन दिनों भारी जोश है प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबे भक्त गांव गांव गली गली को भगवामय कर दिए हैं ग्रामीण अंचलों में इस दौरान विशेष धार्मिक आयोजन रखे गए हैं।
सांकरा के महामाया मन्दिर हनुमान मंदिर सहित सभी मन्दिरों में प्रभु श्रीराम की भक्ति में दीप प्रज्वलित किये जायेंगे और विशेष धार्मिक आयोजन व प्रशाद वितरण होगा


सांकरा के ही अटल चोक में बजरंग दल के कार्यकर्ता रंगोली सजायेंगे एवं बड़े स्क्रीन पर लाइव प्रसारण दिखाएंगे दीवावली की तरह उत्सव मनाने आतिशबाजी भी की जाएगी
ग्राम पंचायत भैसमुड़ा मे सुबह 9 बजे कलश यात्रा प्रारम्भ होगा और पुरे गाँव मे भ्रमण करने के पश्चात दोपहर को रामचरित मानस का गायन होगा उसके बाद शाम 7 बजे भक्तों के लिए भंडारा होगा जिसमे समस्त ग्रामवासी भोजन का प्रसाद ग्रहण करेंगे


नगर पंचायत कूंरा मे है सुबह 8 बजे से चालु है हटरी चौक मे रामायण कलश यात्रा होगी
सांकरा में श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सुबह 10:30 बजे कलश यात्रा प्रारंभ होगी ग्राम विकास दुर्गौत्स्व समिति आज़ाद चौक साँकरा के तत्वाधान में पूजा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा संध्या काल 1100 दीप प्रज्वलित किये जायेंगे बजरंगदल साँकरा द्वारा अटल चौक मैं श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा अयोध्या का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा और प्रसाद वितरण होगा बजरंग दल भी संध्या के समय 1100 दीप प्रज्वलित कर आतिशबाजी कर उत्सव मनाएंगे
वार्ड-16 स्थित शिव मंदिर रसबूढ़ा तालाब मे पूजा एवं प्रशाद वितरण बाज़ार चौक हनुमान मंदिर मैं हवन पूजा प्रसाद वितरण एवं दीप प्रज्वलित किये जायेंगे

प्रभु श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा पूजन महोत्सव में आप सहपरिवार सादर आमंत्रिम है।
समीपी ग्राम मलौद में इस मंगलमय क्षण में श्री सीता राम मंदिर में विभन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे प्रातः 8:00 बजे से हवन पुजन प्रारम्भ होगा प्रातः 10:00 बजे मानस गान दोप. 12:00 बजे महाआरती, भोग भण्डारा रामायण कथा हिरेश सिन्हा द्वारा शाम 3:00 बजे शोभायात्रा (संगीतमय ) रात्रि 8:00 बजे संध्या आरती की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811