शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल के बुढ़ार थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल पति अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे की मांग कर रहा था। पत्नी ने जब पैसा देने से इंकार कर दिया तो पति ने गुस्से में आकर पहले डंडे से पीटा। इसके बाद उस पर फावड़े से वार कर दिया।
अब इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे देखा जा सकता है कि बेरहम पति किस कदर पत्नी पर फावड़े से वार कर रहा है। वही वीडियो में महिला चीखती-चिल्लाती रही लेकिन किसी ने भी बीच बचाव नही किया। गंभीर हालत में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पति को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है।