-वर्षा पूर्व नालो की नही हुई नहीं,बार्ड 10 के बिगड़े हालात
-बार्ड पार्षद पर उदासीनता का आरोप
यशवंत सराठे बरेली रायसेन
शुक्रवार को बरेली में घनघोर वरसात ने लोगों के जीवन को तहस-नहस कर के रख दिया लगभग तीन घंटे लगातार तेज वारिश होती रही बरेली के निचले घरों में पानी का रेला इस कदर घुसा कि लोग देखते रह गये किसी के विस्तार किसी के खाने-पीने का सामान सबकुछ पल भर में पानी में समा गया लोग अपना सामान भी नहीं सम्हाल पाये,ऐसे समय में जनप्रतिनिधियों ने भी खबर नहीं ली।
अधिकारियों एवं वार्ड पार्षदों की उदासीनता सरासर जनाक्रोश का कारण बना रहा टाकीज से लेकर पावरहाउस रोड बार्ड 10, रामलीला मैदान के पीछे के सभी घरों में पक्के हो या कच्चे पानी लवआलव भरा हुआ था।बरेली– बस स्टैंड,नाहर नगर,जीन मोहल्ला सभी जगह का पानी रामलीला मैदान के नाले से वह कर घोघरा नदी में जाता है ।
नाला संकरा होने एवं बार्ड 10 मे सड़क के दोनों ओर नालियों की सफाई न होने से लोगों को हर साल पानी से परेशान होना पड़ता है बार्ड पार्षद हमेशा नदारद रहते हैं। नालियों में बर्षा की मिट्टी भराई हुई है जिसकी सफाई नहीं होती है।नगर परिषद की उदासीनता साफ दिखाई देती है।
उल्लेखनीय हे कि बरेली में आज 202 मिलिमीटर वर्षा दर्ज की गई हे जबकि इस साल वर्षा के सीजन में एक जून से आज 05 1496-06 मिलिमीटर वर्षा हुई हे जो जिले में सर्वाधिक हे।