सुरेंद्र जैन रायपुर
सांकरा से सिलतरा तक ग्रामीणो के लिए बनी सर्विस रोड पर दौड़ रहे ओधौगिक इकाइयों के भारी वाहन दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं वही साइडों में गहरे गहरे गड्ढे होने से दुपहिया चलाको को भी भारी परेसानी झेलना पड़ रही है।
रायपुर से बिलासपुर हाइवे में सांकरा से सिमगा तक सिक्स लाइन व शेष फोर लेन का निर्माण पुंज लॉयड नामक निर्माण एजेंसी द्वारा किया गया है जिसमे सांकरा से सिलतरा तक सर्विस रोड तो बनाई गई लेकिन वह इतनी संकीर्ण है कि एक से दूसरा वाहन निकलने में दिक्कत होती है क्योकि जो साइडें बनाई है दोनो तरफ वह भी संकीर्ण है और उन साइडों में जगह जगह गड्ढे व कीचड़ है अचानक सामने कोई वाहन आ जाये और कोई नीचे वाहन उतार दे तो वाहन कीचड़ में फंस जाता है ।
सांकरा से सिलतरा चौक तक सर्विस रोड के दोनो तरफ की साइडो पर गड्ढे ओर कीचड़ से अक्सर दुपहिया वाहन फिसल भी रहे हैं दुर्घटनाओं के लिए प्रसिद्ध इस सर्विस रोड को हालांकि ग्रामीणो के लिए बनाया गया था लेकिन उपयोग ओधौगिक इकाइयों के भारी वाहनों द्वारा किये जाने से ग्रामीणो में दुर्घटना का भय बना रहता है।