जिन सरपंचों सचिव ने भ्रष्टाचार किया है उन पर कार्रवाई की मांग बेठक मे की गई
संजय द्विवेदी गैरतगंज रायसेन
रायसेन जिले अन्तर्गत आने वाली गैरतगंज जनपद पंचायत कार्यालय विगत कुछ दिनों से दंगल का केंद्र वना हुआ है जिस की चर्चाये जिले भर मे सुर्खिया बटोर रही हे ओर पंचायतों में विकाश कार्य इस विवाद के चलते ठप पडे हुये हे घटनाक्रम कुछ इस प्रकार घटी की जनपद पंचायत में कार्यरत चपरासी राकेश से विवाद कर सीईओ को टारगेट बनाते हुए जनपत सीईओ श्रीमती युक्ति शर्मा को हटाने एवं खुद के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास किया गया है मामला विगत 2 सितंबर का है जब जनपत पंचायत कर्मचारी अशोक जोशी की पत्नी की पत्नी की बिमारी के चलते दुखत निधन (मृत्यु) हो थी जिस के चलते दूर दराज से रिस्तेदार भी आये आये हुये थे उस दिन जनपद पंचायत वरिष्ठ अदिकरियो द्वारा ऐच्छिक अवकाश किया गया था ताकी जनपद पंचायत कर्मचारी जिसका निवास भी जनपद कार्यालय से लगा ही हुआ हे उस दिन छुट्टी होने और पानी गिरने की वजह से अशोक जोशी के घर आये कुछ रिश्तेदार भी भवन मे बेठे हुये थे उनको बाहर कर सरपंच ओर सचिव जनपद सभा गृह मे बेठे रहे समय अधिक होने के कारण जब चपरासी राकेश ने सरपंच, सचिव से कहां की अब हम जा रहे हे आप लोगो की बेठक हो गई हो तो आप लोग बाहर हो जाये ताकी मे सभाकक्ष बंद कर दूं। इतना सुनते ही सचिव ओर सरपंच ने अपना आपा खो दिया ओर चपरासी राकेश को अप शब्द कहते हुये कालर पड़ कर नौकरी खा लेने की धमकी दे डाली जव राकेश ने कहां की आप लोग सीईओ मेडम से बात कर लो इस पर सचिव, सरपंच ने सीईओ हटाओ जनपद बाचओ के नारे लगाते हुये बाहर निकल आये। दूसरे दिन ही मामले को राजनैतिक रुप देते दूसरे सरपंचो ओर सचिवो को भ्रम मे रखते हुये सीईओ द्वारा पेसे मांगने के झूठे आरोप लगा कर सीईओ को हटाने की मांग करते हुये ज्ञापनवाजी करने लगे।सोमबार को हुई सरपंचो ओर जनपद सदस्यों की बेठक जिस मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने यह निर्णय लिया की हम सभी को किसी तरह से सीईओ श्रीमती युक्ति शर्मा से कोई समस्या नही हे हम से किसी तरह की कोई मांग सीईओ द्वारा नही गई हे हम सभी अपनी पंचायतों मे विकाश कार्य चाहते हे आज हुई बेठक मे निर्णय हुआ हे की इस तरह की गंदी राजनीति से केवल पंचायतो के विकाश कार्य प्रभावित होते ओर जिन सरपंचो, सचिवो ने पंचायत की राशि का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार किया है उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस सम्बंध मे जनपद सीईओ श्रीमती युक्ति शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुये बताया की कुछ सरपंचो ओर सचिवो ने गलत तरीके शासकीय राशी को निकला हे जिस पर उन सचिवो ओर सरपंचो को बुला कर समझाया गाया था आप यातो अपनी पंचायतों मे जो पेसा निकला हे काम करवाये या पेसा पंचायत के खाते मे डाल दे जो उन भ्रष्टाचारी सरपंचों सचिव को नागवार गुजरी ओर ये सारा राजनैतिक षड्यंत्र मेरे खिलाफ रचाते हुये मुझे यहां से हटाने की मांग करने लगे ताकि हम भ्रष्टाचारियों का बस्ता चार उजागर ना हो पाए।
सरपंच संघ के लेटरहेड का हुआ दुरुपयोग
सरपंच संघ का लेटरहेड जनता बना चर्चाओं का विषय जिन सरपंचो ओर सचिवो ने भूमिका बानाई थी वो अपने सरपंच संघ के अध्याय ओर उपाध्यक्ष तक के सील साईन नही करवा पाये जिस पर संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुये हड़ताल को सिरे से खारिज कर दिया और बोले हमे सीईओ से कोई दिक्कत नही हे जो भ्रष्टाचार कर शासन की राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इनका कहना हे-
हमे हड़ताल या विरोध सम्बंधी कोई जानकारी संगठन द्वारा नही दी गई थी ओर ना ही सीईओ द्वारा किसी तरह की कोई मांग हम से की गई हे हां जो सचिव अपनी मन मर्जी से काम कर भ्रष्टाचार कर रहे थे उस पर सीईओ द्वारा लगाम लगने का प्रयास किया गया हे जिस का हम समर्थन करते हे।
जिनेश जैन उपाध्यक्ष सरपंच संगठन
जनपद सीईओ श्रीमती युक्ति शर्मा द्वारा किसी तरह से कोई भी मांग नही की गई हे केवल झूठे आरोप लगा कर उनको बदना करने का षड्यंत्र कुछ लोगों द्वारा रचा गया गया है
रिन्कू यादव सरपंच पापडा
कुछ सरपंच, सचिव अपने राजनैतिक और आर्धिक स्वार्थ के लिये सीईओ श्रीमती युक्ति शर्मा जी को जबरन बदना करने का प्रयास कर रहे हे ओर कुछ कोई बात नही हे।
मुकेश अहिरवार प्रतिनिधि सरपंच समनापुर
कुछ सचिवो द्वारा सरपंचो के साथ मिल कर विकाश कार्यो के लिये पंचायतों के खातो से राशि निकली गई हे और वो विकाश कार्य अब तक नही किये गये हे जिस पर सचिवो से जब राशी की जानकारी ली गई तो दूसरे सरपंचो को भ्रम मे रख षड्यंत्र पूर्वक मुझे यहां से हटाने का काम किया जा रहा हे जिस से इनके भ्रष्टाचार ऊजागर ना हो सके।