रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड 24 में स्थित आर्क कॉलोनी के रहवासी लगभग कई दिनो से मंडीदीप थाना , एसडीएम ,कार्यालय और मंडीदीप नगर पालिका में शिकायती आवेदन देकर दे चुके है पर किसी भी अधिकारी द्वारा कार्यवाही न करने से रहवासी नाराज है रहवासियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया की खुलेआम देवेंद्र गोलाइत द्वारा प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा है शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होना कही न कही अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहा है जबकि खुलेआम देवेंद्र गोलाइत द्वारा 35 हजार की जगह 75 हजार की मांग की जा रही है जबकि कॉलोनी में किसी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ है वही 4 दिन पूर्व मंडीदीप थाने में कॉलोनाइजर देवेंद्र गोलाईत आया था और लिखित आश्वासन दिया था की 2 दिन में जो भी काम है वो पूरा करके देता हु पर आज 4 दिन हो गए पर उसने किसी प्रकार का कोई भी कार्य नही किया गया है और बिना कार्यवाही के उसे छोड़ दिया जानकारी के अनुसार कॉलोनाइजर देवेंद्र गोलाईत द्वारा न ऑफिस जा रहा है और न ही मोबाइल चालू है जिससे कोई भी उसे संपर्क नही कर पा रहा है।
अवेध कॉलोनी काट नही किया विकास मांग रहा दोगुना विकास शुल्क
आपको बता दे की मंडीदीप नगर पालिका के अंतर्गत अवेध कॉलोनी की भरमार देखी जा रही है भोले भाले लोगो को सुविधाओं के लड्डू दिखाकर लूटने का खुला खेल खुलेआम चल रहा है पूर्व में ऐसा ही एक मामला वार्ड 24 में स्थित नर्मदा पुरम कॉलोनी का आया था जिसमे कॉलोनाइजर द्वारा विकास शुल्क के नाम पर राशि तो ले ली पर न ही किसान को भुक्तान किया और न कॉलोनी में विकास किया जिसको लेकर किसान और कॉलोनाइजर राजेश गुप्ता में जमकर बहस हुई थी जानकारों की माने तो नौबत हाथापाई तक आ गई थी राजेश गुप्ता को उल्टे पैर भागना पड़ा था अब एक और कॉलोनी का भी प्रकरण इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है वार्ड 24 में स्थित आर्क कॉलोनी के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से परेशान दिखाई नजर आ रहे है
जिसको लेकर रहवासियों द्वारा गौहरगंज अनुविभागीय अधिकारी महोदय ,मंडीदीप थाना और मंडीदीप नगर पालिका में शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है प्लॉट खरीदार महिला के पुत्र जसवंत विश्वकर्मा जानकारी देते हुए बताते है की जब प्लॉट खरीदा था जब कॉलोनाइजर देवेंद्र गोलाईत द्वारा जो पंपलेट दिया था उसमे भव्य प्रवेश द्वार,बाउंड्री बाल ,कवर्ड कैम्पस,24 घंटे पानी , चौड़ी डामर सड़क ,बिजली की व्यवस्था,नाली की व्यवस्था और खूबसूरत गार्डन जेसी सुविधाओं के पंपलेट दिए तो पर आज रहवासियों को बिजली का टेंपरेरली कनेक्शन दिया है जिसका 10 रुपए यूनिट दिया जाता है पानी की व्यवस्था ऐसी है की कई लोगो को पानी बाहर से भरकर लाना पड़ता है और बाकी की कोई भी सुविधा कुछ भी कॉलोनाइजर देवेंद्र गोलाइत द्वारा नही दी जा रही है हमारे साथ धोखा किया गया जिसके कारण हमारे द्वारा शिकायत की गई है लगभग सभी कॉलोनी के रहवासी असुबिधाओं से परेशान है कॉलोनी के कॉलोनाइजर पर प्रशासन के अधिकारियों को जांच कर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे भोले भाले लोग लूटने से बच सके।
जब हमारे संवाददाता द्वारा आर्क कॉलोनी के संचालक देवेंद्र गोलाइत से बात करनी चाही तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया
इनका कहना है
आर्क कॉलोनी के रहवासियों द्वारा आज कॉलोनी में हो रही असुबिधा को लेकर शिकायती आवेदन दिया है शिकायती आवेदन की जांच कर उचित कर उचित कार्यवाही की जायेगी
सुधीर उपाध्याय सीएमओ मंडीदीप नगर पालिक
आर्क कॉलोनी के रहवासियों द्वारा शिकायत एसडीएम कार्यालय और मंडीदीप नगर पालिका में की थी कॉलोनाइजर को नोटिस जारी कर दिए गए है
प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष मंडीदीप नगर पालिका
आर कॉलोनी के रहवासियों द्वारा आज सुविधाओं को लेकर मंडीदीप नगर पालिका में ज्ञापन दिया है तो अधिकारियों को उचित कार्रवाई करते हुए अरे वासियों को सुविधा ना देने वाले कॉलोनाइजर पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए जिससे रहने वाले प्रवासियों को सुविधाओं का लाभ मिल सके
बद्री सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष मंडीदीप नगर पालिका