रायपुर। छत्तीसगढ़ में गांधीवादी विचारधारा के एक बड़े प्रतीक रहे स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे की याद में कल याने चौदह अगस्त को तेईसवाँ सालाना जलसा रायपुर में हो रहा है।यह आयोजन लोक अस्मिता ,गाँव की चेतना और शब्द सितारों के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करने वाला राज्य का सबसे बड़ा कार्यक्रम है।
संस्कृति विभाग और चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन और पत्रिका कृति वसुंधरा मिलकर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मौके पर जाने माने कवि ,पत्रकार और डॉक्टर सुधीर सक्सेना को वसुंधरा सम्मान से सम्मानित करेंगे।देशके ख्यात पत्रकारश्री राजेश बादल समारोह को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे।
यह जलसा मुख्यमंत्री सभागार में होगा। आयोजन के सूत्रधार बहुमत के संपादक विनोद मिश्र हैं। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर साहित्य और पत्रकारिता विषय पर मेरा व्याख्यान होगा। समारोह साढ़े ग्यारह बजे प्रारंभ होगा।