Let’s travel together.

अपने 500वें मैच में विराट कोहली ने रचा इतिहास जमाया करियर का 76वां शतक

80

 वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जमाकर इतिहास चल दिया। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में कोहली को मैच के दूसरे दिन शतक पूरा करने के लिए 13 रनों की जरूरत थी और जल्द ही उन्होंने एक बेहतरीन चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली ने 10 चौके की मदद से 180 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही अपने 500वें मैच में विराट कोहली ने शानदार इतिहास रचते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब इंटरनेशनल करियर में विराट कोहली के 76 शतक हो गए हैं, जबकि सचिन के 75 थे।

टेस्ट करियर का 29वां शतक

इस शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में उनके 29 शतक पूरे हो चुके हैं। इस तरह उन्होंने डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। कोहली ने काफी दिनों बाद विदेशी धरती पर कोई शतक लगाया है। उन्होंने विदेशी धरती पर अपना आखिरी टेस्ट शतक 16 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में पूरा किया था। इस करीब 5 सालों और 31 पारियों के बाद उन्होंने विदेशी धरती पर टेस्ट शतक लगाया।

500वें मुकाबले में रचा इतिहास

विराट कोहली के करियर का 500वां इंटरनेशनल मुकाबले को भी यादगार बना दिया है। कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में शतकीय पारी खेली है। विराट कोहली इस शानदार पारी के दौरान जैक्स कैलिस को पछाड़कर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए। विराट ने इस पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। विराट के अलावा भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ही ऐसा कर पाए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811