रायसेन।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डाईट से राज्य स्तरीय शिविर शिवपुरी मे आयोजित किया गया । रायसेन डाइट की ओर से चयनित आरती विश्वकर्मा द्वारा इकाई का सफल नेतृत्व किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. एच आर लता एवं एनएसएस अधिकारी मनोहर सिंह राजपूत द्वारा स्वयंसेवक आरती विश्वकर्मा का एनएसएस बैच एवं मेडल द्वारा सम्मान किया गया। और प्रमाण पत्र भी दिया गया इसी क्रम में आरती विश्वकर्मा द्वारा शिविर के अनुभवों को सभी के बीच साझा किया। समस्त डाइट स्टाफ एनएसएस लीडर सलोनी भदौरिया एवं सभी मित्र गणों ने शुभकामनाएं दी।
न्यूज सोर्स-सलौनी भदौरिया