वंदे भारत एक्सप्रेस की अगवानी के लिए सजा इंदौर स्टेशन सीहोर केंद्रीय विद्यालय के 51 विद्यार्थी करेंगे वंदे भारत की यात्रा
इंदौर। सीहोर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से केंद्रीय विद्यालय के 50 बार विद्यार्थी वंदे भारत ट्रेन में सवार होंगे। यह बच्चें इंदौर तक कि यात्रा करेंगे। विधायर्थी यात्रा को लेकर उत्साहित है। 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चे इसमें जाएंगे। बच्चों ने ट्रेन में सवार होने के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, उसके अनुसार एक चयन किया गया।
धानी मितौला, हिमांशी भावसार ने वंदे भारत रेलवे का बदलता स्वरूप पर निबंध लिखा था। जान्हवी वर्मा ने रेलवे के बदलते स्वरूप पर ड्राइंग बनाई थी। इशिका सोनालिया ने वंदे भरत ट्रेन पर निबंध लिखा रहा। कृष्णा संधानी, आर्यन मेवाड़ा ने भी रेलवे के बदलते स्वरूप पर निबंध लिखा था।
इन बच्चों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बातचीत भी की।
सीहोर स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का इंतजार, और स्मारिका टिकट दिखाते बच्चे।
वंदे भारत एक्सप्रेस की अगवानी के लिए दुल्हन की तरह सजा इंदौर स्टेशन
इंदौर रेलवे स्टेशन पर भारत की पूर्णतः स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के स्वागत की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मंगलवार की सुबह 10 बजे वंदे भारत ट्रेन इंदौर के लिए रवाना की होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और रेल मंत्री अश्विन वैष्णव भी मौजूद रहेंगे। पहले दिन ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकते हुए इंदौर पहुंचेगी।
पहले दिन भोपाल से इंदौर के बीच सभी स्टेशनों पर होगा ठहराव
इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार को दोपहर 1:48 बजे वंदे भारत ट्रेन का आगमन होगा। इंदौर की पहली वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए प्लेटफार्म पर भव्य तैयारी की गई है। इंदौर में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रेलवे ने उक्त कार्यक्रम के लिए स्टेशन पर भव्य साज-सज्जा की है। इसे फूलों से सजाया गया है। प्लेटफार्म पर लाल कारपेट बिछाए गए हैं। शहर के जनप्रतिनिधि और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के साथ ही गणमान्य नागरिक वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करेंगे। लंबे समय से इंदौर के लोगों को सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का इंतजार था, जो आज खत्म होने जा रहा है। भोपाल से होते हुए ट्रेन इंदौर पहुंचेगी।
सभी प्लेटफार्म पर बड़े आकार की एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, जिन पर वंदे भारत एक्सप्रेस की खूबियों को दिखाया जा रहा है। स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों पर आमंत्रितों के लिए टेंट लगाए गए हैं।
इन स्टेशनों पर होगा स्वागत
वंदे भारत ट्रेन पहले दिन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रवाना भोपाल स्टेशन होते हुए 10.44 को सीहोर पहुंचेगी। इसके बाद शुजालपुर 11.29 बजे पहुंचेगी। मक्सी 12.08 बजे और उज्जैन 12.43 बजे पहुँचेगी। इसके बाद दोपहर 1.48 को इंदौर पहुंचेगी।
28 जून से आमजन कर सकेंगे यात्रा
वंदे भारत ट्रेन का संचालन 28 जून से इंदौर से भोपाल के बीच में नियमित शुरू होगा। आमजन सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत की यात्रा का आनंद उठा सकेंगे। इंदौर से सुबह 6.30 बजे ट्रेन रवाना होगी। उज्जैन में पांच मिनट का स्टापेज देकर सुबह 10.30 बजे ट्रेन भोपाल स्टेशन पर पहुंचा देगी। वापसी में भोपाल से 7.25 को वंदे भारत ट्रेन रवाना होकर उज्जैन रुकते हुए रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
प्रत्येक 20 मिनट में बसों की सुविधा
इंदौर से भोपाल के लिए प्रत्येक 20 मिनट में 24 घंटे बस की सुविधा उपलब्ध है। चार्टर्ड की 32 एसी बसें नियमित संचालित होती हैं। इससे यात्रा करने पर 435 रुपये किराया चुकाना होता है। ये बसें भी वंदे भारत की तरह ही 3 घंटे 20 मिनट में इंदौर से भोपाल पहुंचा देती है। वहीं भोपाल में एक से ज्यादा स्थानों पर पिक एंड ड्राप की सुविधा भी दी जा रही है। इससे यात्रियों को फायदा हो रहा है। इलेक्ट्रानिक बसों भी संचालित हो रही है।
सीहोर में वंदे भारत ट्रेन का स्वागत की तैयारी
स्कूली बच्चे और रेलवे की फैमली होगी सीहोर से सवार। केंद्रीय विद्यालय के 51 बच्चे होंगे वंदे भारत मे सवार, इंदौर तक कि यात्रा कराई जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.