Let’s travel together.

फॉलोअप::सूने मकान पर धावा बोलकर आभूषण और नगदी चुराने वाले शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में

0 157

-स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी के घर चोरी कर दिया था वारदात को अंजाम
-सलामतपुर पुलिस ने रायसेन न्यायालय से मांगा आरोपियों का पुलिस रिमांड

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

सलामतपुर थाने की मूंगफली कॉलोनी में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग मुडियाखेड़ा में कार्यरत जमना प्रसाद शर्मा के घर चार व पांच फरवरी की दरमियानी रात चोरी की वारदात हो गई थी। जिसमें चोरों ने चेनल गेट पर लगा ताला तोड़कर घर में अंदर घुसे। और दो अलमारियों के ताले तोड़कर नगदी और सोने चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया था। इस मामले में सलामतपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 24/22 धारा 457, 380 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया था। रायसेन कोतवाली पुलिस ने सोमवार के दिन भोपाल से शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पूछताछ में इन चोरों ने सलामतपुर में स्वास्थ्य कर्मचारी के घर चोरी करना भी कुबूल किया है।

इसी मामले में सलामतपुर पुलिस ने रायसेन न्यायालय से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों जिनमें इरफान उर्फ नंगा पिता इमदाद बेग उम्र 50 वर्ष निवासी 353, गली नंबर 4, वार्ड नंबर 17 काजी कैंप हनुमानगंज भोपाल। अनवर पिता बाबू खां उम्र 35 वर्ष निवासी महबूब भाई का मकान बिलवन कॉलोनी करोद ब्रिज के नीचे थाना छोला रोड भोपाल।वसीम पिता सगीर उम्र 40 वर्ष निवासी गली नंबर 3 वार्ड नंबर 7, फिजा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, निशातपुरा। कचरूलाल मेहरा उर्फ अन्ना पिता रामकृष्ण मेहरा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड 1, छोला मंदिर के पीछे भोपाल। मजहर उर्फ टोपी पिता अहमद सईद खान उम्र 55 निवासी मकान नंबर 210, गली नंबर 4 मकबरे वाली मस्जिद के पास औकाफ कालोनी, ऐशबाग भोपाल का पुलिस रिमांड पीआर मांगा है। पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों में से इरफान उर्फ नंगा पिता इमदाद बेग पर विभिन्न थानों में लगभग 71 व मज़हर उर्फ टोपी पर लगभग 50आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए कार का उपयोग करते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कहानी नल जल योजना की:: सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने में ही समय गुजर जाता है अन्य काम होते हैं प्रभावित     |     तीन महीने बाद फिर दिखा कुलहड़िया नर खेड़ा के जंगल में दो शावको के साथ तेंदुआ     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत निनोद में शिविर का आयोजन      |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811