खुले में स्थित कचरा केंद्र बंद किये जाएंगे कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए
भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर स्वच्छ कॉलोनी को किया जाएगा सम्मानित
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल
कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार सुबह से भोपाल नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोल्सानी के साथ कोलोनियों की सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को कहा की शहर में कोई भी जगह खुले में कचरा नहीं डाला जाए और यदि कही आस पास के लोगों द्वारा किसी जगह विशेष पर कचरा डाला जा रहा है। तो उन जगह पर पूरी तरह कचरा डालना प्रतिबंधित किया जाए और वहा सौंदर्यीकरण कर गमले आदि लगाए जाए।
नगर निगम भोपाल सीमा क्षेत्र में स्थित सिल्वर सागर स्प्रिंग कॉलोनी में कलेक्टर, कमिश्नर ने भ्रमण निरीक्षण किया एवं आर आर आर सेंटर रिसाइकल रिड्यूस रीयूज सेंटर को देखा। कॉलोनी रहवासी संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रशंसा भी की। इसके साथ ही कचरा उत्सर्जन को कम करने के प्रयास जैसे बर्तन बैंक, बुक बैंक ,थैला बैंक का निरीक्षण किया परिसर में स्थित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निरीक्षण किया एवं कंपोस्ट बनाने के लिए बड़े पत्तियों को बारीक करने के लिए श्रेडर मशीन जो रहवासियों ने स्वयं के खर्चे से लगाई गई व्यवस्थाका निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने कॉलोनी के प्रबुद्ध निवासियों से संवाद किया एवं भोपाल गौरव दिवस के उपलक्ष में अपनी कॉलोनी में भोपाल गौरव उत्सव मनाने के लिए आह्वान भी किया ।कलेक्टर ने आम जनता की स्वच्छता के प्रति जागरूकता सराहना की एवं भोपाल में चल रही स्वच्छता प्रतिस्पर्धा हेतु अपने सुझाव एवं निर्देश भी दिए और भोपाल में हर जोन में प्रथम द्वितीय स्थान के साथ एक ओवरऑल प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए भी प्रावधान रखने को कहा है। भोपाल गौरव दिवस पर ऐसे सभी रहवासी संघों का सम्मान कर पुरुस्कार भी दिया जाएगा।