Let’s travel together.

तीन बड़े उधोग सीएसआर से मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को लगाएंगे चार चांद

0 204

-70 एकड़ में फैले तालाब का होगा सौन्दर्य व गहरीकरण
-विधायक अनिता शर्मा ने किया भूमिपूजन
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस वन से लगे मांढर के विशाल तालाब के दिन अब फिरने वाले हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरबा गरवा घुरुआ बाड़ी को चार चांद लगाते हुए ओधोगिक क्षेत्र की तीन बड़ी ओधोगिक इकाइयां सीएसआर से 70 एकाड़ के इस तालाब का कायापलट करेंगी इसके बाद इससे सिंचाई को भी किसानों को पानी मिलेगा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा ने उक्त कार्य का बुधवार को भूमपूजन किया।
क्षत्रिय विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत मांढर के अड़बंधा तालाब की साफ सफाई एवं गहरीकरण और सौन्दर्यकरण का विधिवत पूजा पाठ कर कार्य का शुभारंभ किया
उक्त कार्य को क्षेत्र की सबसे बड़ी 1200 एकड़ में फैली जायसवाल निको स्टील प्लांट फेक्ट्री एवं गोदावरी इस्पात एंड पावर लिमिटेड व सारडा एनर्जी के संयुक्तयु तत्वाधान में सीएसआर मद से किया जायेगा।


मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को लगेंगे चार चांद
बर्तमान में यह तालाब कुछ भाग जहां पानी है वह जलकुंभी से पटा है शेष सूखा पड़ा है 70 एकाड़ क्षेत्रफल में फैला होने के बाबजूद यह तालाब नाम के लिए तो तालाब है लेकिन समुचित रखरखाव के अभाव में अनुपयोगी है सीएसआर से इस तालाब का गहरीकरण व सौन्दर्यकरण होने के बाद यह तालाब मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नरबा गरवा घुरुआ बाड़ी योजना को चार चांद लगाएगा एक तरफ जहां किसानों को इससे सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा तो वही यह आसपास के ग्रामीणो के लिए पर्यटन की तरह अपनी ओर आकर्षित करेगा।


विधायक ने किया भूमिपूजन
विधायक श्रीमति अनिता शर्मा ने बुधवार को भूमि पूजन करते हुए कहा ऐतिहासिक अड़बंधा तालाब लगभग 70 एकड़ बृहद क्षेत्रफल में फैला हुआ है और इसकी लंबे समय से साफ सफाई के अभाव के कारण यह जलकुंभी से पट गया जिसे ग्राम वासी लम्बे समय से तालाब की साफ-सफाई एवं सौंदर्यकरण की मांग कर रहे थे आज ग्रामीणो का सपना पूरा करने भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया निश्चित ही यह तालाब के सौंद्ररीकरण होने से यह ग्राम वासियों के लिए ऐतिहासिक होगा और इस बृहद तालाब को संवारने से यहां के आसपास के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा लगातार नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के माध्यम से लगातार जल स्रोतों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है लगातार जल स्रोतों को बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे नालों को स्टॉप डैम के माध्यम से उन्हें सवारकर कृषि एवं अन्य निस्तारी कार्यों के लिए पानी उपयोग में लाया जा रहा है।
भूमि पूजन समारोह में तीनो बड़े उधोगो के अधिकारी कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |     राष्ट्रीय स्तर पर रायसेन के खिलाड़ियों की धूम,जीते 3 रजत व 3 कांस्य  पदक     |     बर्फीली हवाओं के चलते ठंड बढ़ी, पहले स्कूलों का समय बदला अब आंगनबाड़ियों का भी टाइम चेंज     |     पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी पर केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस मनाया गया     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |     बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811