Let’s travel together.

एमपी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दवाइयों का टोटा मरीज परेशान

36

इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े एमवाय अस्पताल में दवाइयों की कमी हो गई है। मरीजों के स्वजन को यहां मिलने वाली दवाइयां बाजार से खरीदना पड़ रही हैं। इससे मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अन्य जिलों से आने वाले मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है।

मरीजों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों द्वारा पर्ची पर लिखी जाने वाली दवाइयां अस्पताल के स्टोर्स से नहीं दी जा रही हैं। जब पर्ची लेकर काउंटर पर जाते हैं तो चार में से तीन दवाइयों के लिए वहां मौजूद कर्मचारी मना कर देता है। पहले तो वह कहता है कि डॉक्टर से दूसरी लिखवा लो, बाद में दबी जुबान में धीरे से कहता है कि बाहर बाजार में मिल जाएगी, वहां से खरीद लो।

पैसा होता तो एमवाय में इलाज क्यों करवाते

खरगोन से आए एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने पिता के उपचार के लिए यहां आया है। हम गरीब परिवार के हैं। प्राइवेट अस्पताल में पैसा खर्च कर उपचार नहीं करवा सकते, इसलिए यहां आए हैं। सुना है कि यहां के डॉक्टर अच्छा इलाज करते हैं, लेकिन यहां हमें दवाइयां बाहर के मेडिकल स्टोर से लाने के लिए कहा जा रहा है। इतना पैसा होता तो हम यहां उपचार करवाने आते ही क्यों।

पांच में से तीन दवाइयां नहीं

एक अन्य मरीज जिनकी व्हील चेयर उनका बेटा और पत्नी धकेल रहे थे, ने बताया कि अधिक उम्र और कमजोरी की वजह से चल नहीं पता हूं। यहां सांस की बीमारी का उपचार करवाने आया हूं। डॉक्टर ने पांच-छह दवाइयां लिखी हैं। इसमें बुखार और अन्य दवाइयां हैं, लेकिन इसमें से तीन दवाइयां यहां नहीं हैं। अब हमें बाहर मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ेगी।

हमेशा चर्चा में रहता है अस्पताल

गौरतलब है कि मरीजों से दुर्व्यवहार, डॉक्टरों के देरी से आने, स्ट्रैचर परिजन के धकेलने से लेकर अन्य कई ऐसे मामले हैं, जिनके कारण एमवाय अस्पताल कई बार चर्चा में रहता है। इसके बाद भी यहां कोई न कोई समस्या हमेशा बनी ही रहती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811