अनुराग शर्मा सीहोर
द केरला स्टोरी शहर के लीसा टाकीज में चल रहा है। बुधवार को 12 बजे समाजसेवी अरुणा राय ने अपनी ओर से करीब 300 से अधिक लड़कियों के लिए फ्री शोक कराने की पहल की है। लव जिहाद के विषय पर बनी द केरला स्टोरी फिल्म को शहर में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। समाजसेवी अरुणा राय टाकिज पर पहुंची और जहां पर लड़कियों को संबोधित करते हुए मूवी को देखने की अपील की।
गौरतलब है कि द केरला स्टोरी फिल्म सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी है और इस फिल्म की कहानी तीन लड़कियों पर क्रेंदित है जिन्हे ब्रेन वॉश करके धर्म परिवर्तन के मजबूर किया जाता है इसके बाद वे आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो जाती हैं। बुधवार को समाजसेवी अरुणा राय की पहल से करीब 300 से अधिक लड़कियों को 12 एक शो फ्री कराकर मूवी दिखाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा केरेला स्टोरी को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की पहल की है। द केरल स्टोरी-लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड़यंत्र को उजागर करती है। उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है। यह फिल्म वह सब बताती है। यह आतंकवाद के डिजाइन को भी उजागर करती है। यह फिल्म जागरूक भी करती है। मध्य प्रदेश में पहले से ही धर्मांतरण के खिलाफ कानून है लेकिन यह फिल्म भी जागरूक करती है। सबको यह फिल्म देखना चाहिए।