– कथा व्यास श्री रामतीर्थ दास जी महाराज होंगे
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी के प्रसिद्ध सिद्ध स्थान श्री पवाधाम पर गौ-सेवार्थ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन 23 मार्च से 30 मार्च तक किया जाएगा। सिद्ध स्थान श्री पवाधाम शिवपुरी का प्राचीन स्थान है यहां पर गौ-सेवार्थ श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास श्री रामतीर्थ दास जी महाराज द्वारा की जाएगी। आयोजन मंडल से जुड़े हुए सदस्यगणों द्वारा बताया गया कि श्री गौ-सेवार्थ श्रीमद्भागवत महापुराण कथा 23 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी। पवा स्थल पर दोपहर 12:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक इसका आयोजन होगा। समस्त पवाधाम परिवार की ओर से सभी धार्मिक बंधुओं से निवेदन किया गया है कि इस गौ-सेवार्थ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का धर्म लाभ उठाएं।