मुख्यमंत्री के गृह जिले के दो छात्र यूक्रेन में फंसे,यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे सुभम और दिव्या
परिवार के लोग चिंतित, परिजनों की बातचीत,छात्रों ने लगाई मदद की गुहार
अनुराग शर्मा
सीहोर।सीएम शिवराज के गृह जिले के दो छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है और मदद की गुहार लगाई है, दोनों छात्र सुभम और दिव्या यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे, छात्रों के परिजन चिंतित है… परिवार के लोगों ने अपने बच्चों से बातचीत की..बच्चों मदद की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव युद्ध में परिवर्तित होता जा रहा है, रूस द्वारा यूक्रेन में किए गए मिसाइल और बम हमलों के बाद यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के परिजनों की चिताएं बढ़ गई हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के रेहटी क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नर्स माया का बेटा सुभम मेश्राम और बीएमओ मेहरबान सिंह की बेटी दिव्या सिंह दोनों ही यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे युद्ध के बाद छात्रों के परिजन चिंतित है। अपने माता पिता से विडीओ काल पर बात चीत की है मदद की गुहार लगाई है।