Let’s travel together.

यूक्रेन में फंसी विदिशा की मेडिकल छात्रा सृष्टि विल्सन जल्दी ही अपने वतन वापस आएगी

0 543

विदिशा से वेदप्रकाश शर्मा

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के मद्देनजर वहां तमाम भारतीय फंसे हैं। संकट के बीच यूक्रेन में मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की एक बेटी सृष्टि बिलसन जो वहां के कीव शहर में एमबीबीएस 5 इयर्स की छात्रा है वह भी वहां फंसी है। लेकिन उसे स्थानीय स्तर पर कोई मदद नहीं मिल रही है। सृष्टि की चिन्तित मां और पिता ने पीएम और सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से गुहार लगाई है।जिस पर खोज पड़ताल के बाद पी एम हाउस नई दिल्ली से उन्हें आज सुबह फोन कर मदद का विश्वास दिलाते हुए आगामी 27 तारीख तक सृष्टि को भारत आने की कार्यवाही पूर्ण होने की जानकारी दी है ।बताया गया कि विदिशा की छात्रा सृष्टि विल्सन यूक्रेन में अध्ययनरत हैं और युद्ध की परिस्थितियों के कारण वह भारत आना चाहती हैं। युद्ध की आशंका के चलते उसके परिजन भी चिंतित हैं। ।एमबीबीएस की छात्रा सृष्टि विलसन की माता वैशाली विलसन विदिशा जिला मुख्यालय में ब्लड बैंक में लैब टेक्निशियन के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सृष्टि 2017 से यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण करने गई है।

अपनी बेटी को स्वदेश लाने के लिए चिंतित सृष्टि की मां वैशाली विल्सन ने पीएम हेल्पलाइन से मदद का आश्वाशन मिलने पर खुश है ।

गौर तलब है कि सृष्टि की माँ ने मध्यप्रदेश की सीएम हेल्पलाइन से भी मदद मांगी थी जँहा से उन्हें किसी भी प्रकार की मदद से पड़ला झाड़ते हुए ,निराश कर दिया और यूक्रेन के थाने में शिकायन दर्ज करने का उत्तर मिला था । जिसे सुन कर उनका टेंशन बढ़ गया था । वैशाली विल्सन ने बताया कि पहले यूक्रेन से आने हेतु किराया 25 हजार रुपये था, अब बढ़ाकर 60 हजार रुपये हो गया है। उन्होंने दावा किया कि लगभग भोपाल के 100 से अधिक छात्र वहां फंसे हैं। जिन्हें वापिस लाने में पी एम हाउस एक्टिव हो गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811