Let’s travel together.

यूक्रेन में फंसी विदिशा की मेडिकल छात्रा सृष्टि विल्सन जल्दी ही अपने वतन वापस आएगी

0 534

विदिशा से वेदप्रकाश शर्मा

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के मद्देनजर वहां तमाम भारतीय फंसे हैं। संकट के बीच यूक्रेन में मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की एक बेटी सृष्टि बिलसन जो वहां के कीव शहर में एमबीबीएस 5 इयर्स की छात्रा है वह भी वहां फंसी है। लेकिन उसे स्थानीय स्तर पर कोई मदद नहीं मिल रही है। सृष्टि की चिन्तित मां और पिता ने पीएम और सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से गुहार लगाई है।जिस पर खोज पड़ताल के बाद पी एम हाउस नई दिल्ली से उन्हें आज सुबह फोन कर मदद का विश्वास दिलाते हुए आगामी 27 तारीख तक सृष्टि को भारत आने की कार्यवाही पूर्ण होने की जानकारी दी है ।बताया गया कि विदिशा की छात्रा सृष्टि विल्सन यूक्रेन में अध्ययनरत हैं और युद्ध की परिस्थितियों के कारण वह भारत आना चाहती हैं। युद्ध की आशंका के चलते उसके परिजन भी चिंतित हैं। ।एमबीबीएस की छात्रा सृष्टि विलसन की माता वैशाली विलसन विदिशा जिला मुख्यालय में ब्लड बैंक में लैब टेक्निशियन के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सृष्टि 2017 से यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण करने गई है।

अपनी बेटी को स्वदेश लाने के लिए चिंतित सृष्टि की मां वैशाली विल्सन ने पीएम हेल्पलाइन से मदद का आश्वाशन मिलने पर खुश है ।

गौर तलब है कि सृष्टि की माँ ने मध्यप्रदेश की सीएम हेल्पलाइन से भी मदद मांगी थी जँहा से उन्हें किसी भी प्रकार की मदद से पड़ला झाड़ते हुए ,निराश कर दिया और यूक्रेन के थाने में शिकायन दर्ज करने का उत्तर मिला था । जिसे सुन कर उनका टेंशन बढ़ गया था । वैशाली विल्सन ने बताया कि पहले यूक्रेन से आने हेतु किराया 25 हजार रुपये था, अब बढ़ाकर 60 हजार रुपये हो गया है। उन्होंने दावा किया कि लगभग भोपाल के 100 से अधिक छात्र वहां फंसे हैं। जिन्हें वापिस लाने में पी एम हाउस एक्टिव हो गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भागवत कथा से होता है जीव का कल्याण     |     2020 से लगातार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंडीदीप नगर पालिका हो रही है सम्मानित     |     सदस्यता अभियान को लेकर विधायक सुरेंद्र पटवा ने ली मण्डल की बैठक     |     108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ,मंडीदीप 13 से 16 जन. 25 के लिए शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री तीर्थ से आया शक्ति कलश     |     विदेशी सैलानियों को भी लुभा रहा है मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी     |     एडीबी का वैश्विक अनुभव मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में सहयोगी होगा: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     श्री गणेश पूजन एवं वृक्षारोपण के साथ अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों ने मनाया स्थापना दिवस     |     ग्राम पंचायत सदालतपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश सरपंच और शिक्षिकाओं ने दिलाई स्वच्छता की शपथ     |     युवा मोर्चा जिला दमोह द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन: सांसद ने किया रक्तदान     |     श्री राम कथा के समापन पर कथा सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811