Let’s travel together.

यूक्रेन में फंसी विदिशा की मेडिकल छात्रा सृष्टि विल्सन जल्दी ही अपने वतन वापस आएगी

0 525

विदिशा से वेदप्रकाश शर्मा

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के मद्देनजर वहां तमाम भारतीय फंसे हैं। संकट के बीच यूक्रेन में मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की एक बेटी सृष्टि बिलसन जो वहां के कीव शहर में एमबीबीएस 5 इयर्स की छात्रा है वह भी वहां फंसी है। लेकिन उसे स्थानीय स्तर पर कोई मदद नहीं मिल रही है। सृष्टि की चिन्तित मां और पिता ने पीएम और सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से गुहार लगाई है।जिस पर खोज पड़ताल के बाद पी एम हाउस नई दिल्ली से उन्हें आज सुबह फोन कर मदद का विश्वास दिलाते हुए आगामी 27 तारीख तक सृष्टि को भारत आने की कार्यवाही पूर्ण होने की जानकारी दी है ।बताया गया कि विदिशा की छात्रा सृष्टि विल्सन यूक्रेन में अध्ययनरत हैं और युद्ध की परिस्थितियों के कारण वह भारत आना चाहती हैं। युद्ध की आशंका के चलते उसके परिजन भी चिंतित हैं। ।एमबीबीएस की छात्रा सृष्टि विलसन की माता वैशाली विलसन विदिशा जिला मुख्यालय में ब्लड बैंक में लैब टेक्निशियन के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सृष्टि 2017 से यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण करने गई है।

अपनी बेटी को स्वदेश लाने के लिए चिंतित सृष्टि की मां वैशाली विल्सन ने पीएम हेल्पलाइन से मदद का आश्वाशन मिलने पर खुश है ।

गौर तलब है कि सृष्टि की माँ ने मध्यप्रदेश की सीएम हेल्पलाइन से भी मदद मांगी थी जँहा से उन्हें किसी भी प्रकार की मदद से पड़ला झाड़ते हुए ,निराश कर दिया और यूक्रेन के थाने में शिकायन दर्ज करने का उत्तर मिला था । जिसे सुन कर उनका टेंशन बढ़ गया था । वैशाली विल्सन ने बताया कि पहले यूक्रेन से आने हेतु किराया 25 हजार रुपये था, अब बढ़ाकर 60 हजार रुपये हो गया है। उन्होंने दावा किया कि लगभग भोपाल के 100 से अधिक छात्र वहां फंसे हैं। जिन्हें वापिस लाने में पी एम हाउस एक्टिव हो गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811