घाट की सफाई कर, दिया सकारात्मक संदेश
धीरज जॉनसन दमोह
दमोह: शहर के उत्तर दिशा में सबसे बड़ा फुटेरा तालाब जिसे सदियों पहले किसी बंजारे ने बनाया था व सन 1879 में यहां के डिप्टी कमिश्नर टामसन ने मरम्मत कर तालाब औऱ घाट सुधारवायें थे जो ऐतिहासिक धरोहर के रूप में पंजीकृत भी है अब अपना मूल स्वरूप को खोता जा रहा है,जिसके चारों तरफ गंदगी दिखाई देती है व नपा/ प्रशासन की अनदेखी के कारण इसका आकार कम होता जा रहा है, घाटों के इर्दगिर्द जमा कचरा इसे दूषित कर रहा है, जिससे यह उपयोग लायक नही रहा। ओवरफ्लो के लिए बना डैम छतिग्रस्त है, तालाब की नहर पर अतिक्रमण व निर्माण हो गए है जिसे फुटेरा तालाब संघर्ष समिति के प्रयासों से मुक्त भी किया गया। प्रशासन के समक्ष इसकी नहर के पुनर्निर्माण के लिए आवेदन किया दिया,पर अब तक सुधार परिलक्षित नहीं होता।
समिति के सदस्य नित्या प्यासी ने बताया कि इस तालाब के नाम राशि कागजों पर जरूर खर्च कर दी गई उतने में कई तालाबों का निर्माण हो सकता था, जिस कारण तालाब अपने अस्तित्व को खोता जा रहा है, जिसके अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष समिति के युवाओं ने पूर्व में बदबू फैला रहे पानी की सफाई के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से शहर के लोगों से अनुदान देने की अपील की थी, जिसमें शहर के कई समाजसेवियों और युवाओं ने योगदान/सहयोग किया, इस सहयोग से संघर्ष समिति के युवाओं ने एक टन चूना खरीद कर सफाई हेतु तालाब में डाला था।
पूर्व में भी तालाब की साफ-सफाई हेतु युवा समाजसेवी नित्या प्यासी के माध्यम से नगर पालिका को ज्ञापन दिए गए,फिर भी नपा और प्रशासन की अनदेखी और लचर रवैये से निराश युवाओं ने अपनी आवाज पहुंचाने जल सत्याग्रह किया, जिसमें युवाओं ने तालाब के घाटों पर सफाई कर जल में खड़े होकर नारे बुलंद किए व अपना सकारात्मक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया,एवं बताया गया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल तालाब की सफाई और जीर्णोद्धार के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करेंगे।
इस मौके पर युवा समाजसेवी नित्या प्यासी, ब्रजेश तिवारी, टिल्लू रैकवार, राजा रैकवार,पाताल रैकवार, कल्लू यादव,धीरज सोनी,भानु ठाकुर, भाजपा के युवा नेता आशीष शर्मा, मुस्ताक (कनछेदी मम्मा), इरफान अली, सोनू पटेल, डिप्पु रैकवार ,गुड्डन रैकवार, लट्टू रैकवार, पप्पू प्यासी, कल्लू सोनी, दसरथ पटेल, नंदन बड्डे इत्यादि शामिल रहे।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन