साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।इस अवसर पर गेल गैस प्रबंधक भी उपस्थित रहे । तथा नायब तहसीलदार नियति साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे । इस मौके पर कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा विद्यालय प्राचार्य से जानकारी ली ।
जानकारी के अनुसार आज नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कलेक्टर अरविंद दुबे ने डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा कार्यक्रम के उद्घाटन के पूर्व कलेक्टर श्री दुबे ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए । यहां वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया कार्यक्रम में गेलगेस लिमिटेड डीजीएम श्री श्रीवास्तव प्रबंधक श्री विकास प्राचार्य गौरीशंकर अहिरवार उपस्थित थे । साक्षारता उद्घाटन उपरांत कलेक्टर श्री दुबे ने वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया । इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी स्कूली छात्र छात्राओं को डिजिटल साक्षरता से रूबरू कराते हुए इससे होने वाले लाभ से अवगत कराया तथा कक्षा में बच्चों से रूबरू हुए एवं उनसे चर्चा की । इस कार्यक्रम में सभी स्कूली छात्र छात्राओं सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था प्राचार्य श्री अहिरवार ने डिजिटल साक्षरता की सभी को बधाई दी । वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री दुबे ने कहा वैक्सीनेशन से कोई छूटना नहीं चाहिए आवश्यक रूप से वैक्सीन लगवाया जाये साथ ही उन्होंने सभी 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे