– भूकंप आपदा से निपटने के लिए गीता पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को जीवन रक्षक कौशल की दो दिवसीय बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही हैं
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
मानव जाति अति प्राचीन काल से ही आपदाओं से जूझ रही हैं। प्राकृतिक और मानव जनित संकटों का सामना करने के लिए जीवन रक्षक कौशलों के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए गीता पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय जीवन रक्षक कौशल की बेसिक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें एडवेंचर एक्सपोर्ट साबिर खान विद्यार्थियों को भूकंप आने पर किस प्रकार अपना बचाव किया जा सकता है के बारे में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे रहे है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि भूकंप आने पर स्कूली बैग का उपयोग करके या दोनों हाथों को जोड़कर सिर के ऊपर रखकर कैसे बचा जा सकता है। इसके साथ ही अगर आपको ऐसा लगता है कि आप फस सकते हैं तो अपने मोबाइल में जीपीएस या फिर लोकेशन ऑन कर दें , जिससे कम समय में आपको रेस्क्यू टीम द्वारा बाहर निकाल लिया जाएगा। इसके साथ ही भूकंप के दौरान फर्नीचर जैसे- कुर्सी, टेबल के उपयोग के बारे में बारीकी से विद्यार्थियों को बताया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति इस में घायल हुआ है तो उसे रुमाल का उपयोग कर किस तरह से बाहर निकाला जा सकता है इसकी जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई।