-पुलिस ने मामला दर्जकर लिया जांच में
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
शनिवार देर रात को सलामतपुर थाना क्षेत्र के अम्बाड़ी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट इतनी बड़ी की बात हथियारों तक पहुंच गई। इस मामले में सलामतपुर थाने अंतर्गत आने वाली चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार देर रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे के आसपास ग्राम अम्बाडी में सुनील जाटव एवं मनफूल जाटव दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर गाली गुप्तार हुई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसमें मनफूल जाटव ने सोनू जाटव को धारदार हथियार से सर में मार दिया है। जिससे सोनू जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए भोपाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मारपीट करने वाले दोनों ही युवक ड्राइवरी का काम करते हैं। वहीं सोनू जाटव की रिपोर्ट पर मनफूल जाटव एवं उसके भाई ज्ञान सिंह जाटव के विरुद्ध धारा 323, 324, 294, 506, 34 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।मारपीट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।