सीहोर से अनुराग शर्मा
सीहोर कलेक्टर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग के द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी अनुक्रम में विगत दिनों में 44लीटर अवैध आसवित कच्ची शराब, 2540 KG महुआ लाहन , 3 लीटर देशी शराब बरामद जप्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(क)(च) अंतर्गत 23 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए। उक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक सीहोर दोराहा- चन्दर सिंह, आबकारी उप निरीक्षक बुधनी नसरुल्लागंज -नीरज दुबे,मुख्य आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक ललित गीते, वैभव नागवंशी एवं नगरसैनिकों की टीम के द्वारा की गई।अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।