यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के तत्वाधान मे सर्वब्राम्हण महिला इकाई के द्वारा नगर बरेली के मारूतिनगर के गार्डन मे बड़े हर्षोल्हास के साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रेरणा शर्मा के मार्गदर्शन मे एवं जिलाध्यक्ष श्री मति रितु शर्मा,उपाध्यक्ष श्री मति सविता तिनगुरिया के नेतृत्व मे महिलाओ ने मकर सक्रांति के उपलक्ष्य मे हल्दी कुंकंभ का समारोह मनाया।
भारतीय परम्परा मे नारी समाज त्याग की मर्ति है हजारो दुख सहन कर अपने पति ओर परिवार के लिये सर्वस्व न्यौछावर कर देती है।
प्रमाणित है सती सावित्री अपने पति के प्राण यमराज से वापस ले आयी थी ,सच ही कहा है जहां राम नही नर मे वहां नारी मे अभी तक सीता है।
इसी परम्परा के अन्तर्गत महिलाये अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिये एक दूसरे को सुहाग से परिपूर्ण कुंकुंभ का टीका लगाकर आदान प्रदान कर एक दूसरे का सम्मान करती है।
इस अवसर पर संगठनात्मक विचार विमर्श भी हुआ ।
हरदा से आयी श्री मति प्रमिला भटेले ने कहा कि यह समाज के लिये गौरव की बात है महिलाये सामाजिक विकास के लिये अग्रणी हुई है। वही भारती भार्गव ने वताया कि मै समाज के विकास हेतु हर दम तैयार हूं बेटियो के विकास के लिये संघर्ष करती हूं ओर करती रहूंगी संगठन की जिलाध्यक्ष श्री मति रितु शर्मा ने कहा समाज की महिलाओ को समाज ओर राष्ट्र निर्माण मे हमेशा अपना योगदान देना चाहिये,इस कार्यक्रम मे,श्री मति चांदनी शर्मा, श्री मति भारती भार्गव, श्री मति रेखा भार्गव, श्री मति ज्योति शर्मा, श्री मति संगीता भार्गव, यामिनी गौतम,ममता,श्रीमति क्षमा शर्मा, उपाध्याय,अर्चना शर्मा,ब्रजलता उपा.,सविता पालीवाल, साधना भार्गव,मंजु शर्मा,आकांक्षा पाराशर,मेघा भार्गव,मानसी पाराशर,उपासना विदुआ,तनु ज्योतिषी,शशि तिवारी,प्रिंयका शर्मा,अलका शर्मा, मधु शर्मा,अर्चना पाण्डे,शाभा भार्गव ,प्रीति भार्गव आदि सम्मलित हुई।