पूर्व अध्यक्षों की मौजूदगी में आज शुक्रवार को होगा अध्यक्ष पद का निर्वाचन
सी एल गौर रायसेन
रायसेन। श्री हिंदू उत्सव समिति के सभी पूर्व अध्यक्षों द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार समिति के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन के लिए जो कार्यक्रम निर्धारित किया गया था जिसके तहत 3 फरवरी गुरुवार को शाम 5:00 बजे तक समिति के महासचिव संतोष सिंह बघेल के पास अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन आवेदन जमा किए हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्री हिंदू उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी सीएल गौर ने बताया कि समिति के पास अध्यक्ष पद के लिए जो आवेदन आए हैं उनमें पति राम प्रजापति, लखन लाल चक्रवर्ती, गिरजेश कुशवाहा, प्रमोद साहू, अरुण वैष्णव महाराज, कैलाश ठाकुर शामिल हैं। अध्यक्ष पद के इन छह उम्मीदवारों के बीच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शुक्रवार को समिति के सभी पूर्व अध्यक्षों की मौजूदगी में चुनाव संपन्न होगा ।