Let’s travel together.

आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था: प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने पहुंचे भाजपा नेता व कार्यकर्ता

0 549

प्रधानमंत्री ने कहा-किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का यह आधुनिक युग का भागीरथ काम है

रायसेन। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर बजट के बारे में संवाद किया। पार्टी के जिला प्रभारी प्रभारी श्री अल्केश आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल, बूथ जिला प्रभारी श्री रामकुमार साहू, जिला मीडिया प्रभारी श्री हरि साहू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री भूपेंद्र नागर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मीणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती गायत्री नगरिया, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री सूरज दोहरे, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री सिद्धकी सिद्धकी ने जिला पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्यालय रायसेन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को लाइव सुना।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आम बजट में केन-बेतवा लिंक परियोजना मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। इस परियोजना से किसानों को भरपूर लाभ होगा। किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का यह आधुनिक युग का भागीरथ काम है। अब बुंदेलखण्ड के खेतों में और हरियाली आयेगी।


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि सेवा भाव से हम गरीबों की सेवा में जुटे हैं, उसे देश देख रहा है। हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। बजट के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए इसका लाभ नीचे तक पहुंचे, इसकी चिंता करें। उन्होंने कहा कि मुझे देश की जनता पर भरोसा है, वैसे ही आप सभी कार्यकर्ताओं पर भरोसा है। मैं शान से आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करके आया हूॅ। मैं आपके सामर्थ्य को भलिभांति जानता हॅू। उन्होंने कोविड काल के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये सेवा कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुसीबतों के बीच सेवा करने के आपके भाव को मैं देखता हॅू। मुझे विश्वास है कि प्रगति की जो कोशिश है, विकास की ऊंचाईयों को हासिल करने का जो प्रयास है, उसमें सबका प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है। इन सबके प्रयास के लिए आप एक कैटेलिक एजेंट बनकर इस काम को आगे बढाएंगे।

-देश की कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और कैमिकल फ्री बनाने के लिए बड़े कदम

संगठन के जिला प्रभारी श्री अल्केश आर्य ने बताया कि आज माननीय नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल संवाद में बताया कि देश के वैज्ञानिकों की नैनो फर्टिलाइजर योजना बनाई है जिसे आने वाले समय में लांच किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज समय की मांग है कि भारत की कृषि भी आधुनिक बने, नए तौर-तरीके अपनाएं। किसानों पर बोझ कम हो। देश की कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और कैमिकल फ्री बनाने के लिए बड़े कदम इस बजट में उठाए गए हैं।

कोविड-19 के दौर में सबसे बड़ा राहत पैकेज दिया

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के संकट के समय 12 मई 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रूपए के ऐतिहासिक आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा कर उस पर क्रियान्वयन करने का काम किया। जहां एक ओर गरीब, किसान, आम जनमानस को राहत देने का काम किया गया तो वहीं अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान हुई। भारत ने दुनिया की तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है।

यह रहे मौजूद-

इस अवसर पर जिले के मंडल अध्यक्ष श्री रेवा सिंह गोदार, श्री संतोष शर्मा, श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री शैलेंद्र गिरी, श्री पवन श्रीवास्तव, श्री अरविंद दुबे, श्री कमल सिंह साहू, श्री संजय जैन, श्री प्रकाश मीणा सहित मंडल विस्तारक एवं जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

न्यूज सोर्स:: हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी भाजपा रायसेन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

स्वास्थ्य राज्यमंत्री  जनकल्याण शिविर में हुए शामिल     |     निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण     |     रायसेन की रामलीला :: श्री राम सीता विवाह प्रसंग की अति सुंदर प्रस्तुति     |     सलामतपुर चौराहे के पास बस और आयशर की आमने-सामने भिड़ंत, 9 यात्री लोग घायल विदिशा रेफर     |     दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ रंगारंग समापन,जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर इस सेमिनार को बनाया ऐतिहासिक     |     रोज निकल रही ओवरलोड भूसे से भरी ट्रालियां,पुलिस सिर्फ छोटे वाहनो की चेकिंग में मस्त,राहगीर हो रहे है परेशान     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     इमरजेंसी एंबुलेंस 18 दिन से बेंटीलेटर पर ,सांची से मंगाना पड़ती हे एम्बुलेम्स     |     जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन, 38 आवेदन प्राप्त      |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, मानवीयता की मिसाल पेश की     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811