रायसेन ।जिले के बेगमगंज के गांव चौका बखतसिंह में एक नीलगाय अचानक कुएं में गिर गई। गिरने की जोरदार आवाज सुन आस-पास के घरों से लोग जब बाहर निकलकर कुआ में देखा तो नीलगाय कुआ में पड़ी हुई थी ग्रामीणों ने बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने के बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी
कुएं से नीलगाय को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया ।
बताया जाता है कि कुएं में नीलगाय के गिरने की सूचना सुबह ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों को दी गई थी इसके बाद वनरक्षक गुड्डू सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कुएं का निरीक्षण किया तथा वस्तुस्थिति से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया।
विभाग से निर्देश मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। कुएं पूरी तरह से सूखा हुआ था और नीलगाय नीचे घायल पड़ी हुई थी वन विभाग की टीम ने ट्यूबवेल से कुएं में पानी भरा गया और नीलगाय पानी के तैरती हुई ऊपर आ गई और नीलगाय को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।